देश दुनिया

आगरा: SN मेडिकल कालेज में सामने आई रूह कंपाने वाली घटना, कैंसर पीड़ित महिला को चूहों ने किया लहूलुहान. rat snatched foot of cancer patient woman in sn medical college nodark | nation – News in Hindi

आगरा: SN मेडिकल कालेज में सामने आई रूह कंपाने वाली घटना, कैंसर पीड़ित महिला को चूहों ने किया लहूलुहान

आगरा के SN मेडिकल कालेज में कैंसर पीड़ित महिला को चूहों ने कुतरा.

आगरा के एसएन हॉस्पिटल (SN Medical College)से एक शर्मनाक तस्‍वीर सामने आई है, जहां कैंसर (Cancer) पीड़ित महिला को चूहों ने किया लहूलुहान कर दिया.

आगरा. उत्‍तर प्रदेश के आगरा के एसएन हॉस्पिटल (SN Medical College)से एक शर्मनाक तस्‍वीर सामने आई है, जहां कैंसर (Cancer) पीड़ित महिला को चूहों ने किया लहूलुहान कर दिया. जबकि इस घटना के बाद किसी निजी अस्‍पताल ने महिला का इलाज नहीं किया और परिवार वाले उसे घर ले गए. कैंसर पीड़ित महिला लोहामंडी की निवासी है.

ये है पूरा मामला
लोहामंडी निवासी महिला को उसके पति ने आगरा के एसएन हॉस्पिटल में 26 अप्रैल को एडमिट करवाया था, लेकिन अब तक उसे किसी भी डॉक्‍टर ने नहीं देखा है. वह 9 दिन तक डॉक्‍टर्स के हाथ जोड़ते रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई. जबकि महिला का कोरोना टेस्‍ट के लिए सैंपल भी लिया गया जो कि निगेटिव निकला है, इसके बाद भी किसी डॉक्‍टर ने उसे देखने की जहमत नहीं उठाई. हैरानी की बात है कि इस चूहों द्वारा महिला को लहूलुहान करने के बाद भी डॉक्‍टर्स ने उसे पर रहम नहीं खाया बल्कि उसे जबरदस्‍ती डिस्‍चार्ज कर घर भेज दिया.

यूपी में कोरोना के 2859 मामले प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या मंगलवार को 2859 हो गयी है, तो अब तक 944 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि कुल 65 जिलों में संक्रमण के 2859 मामले हैं. यह जानकारी उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना के 3355 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 3521 सैंपलों की टेस्टिंग की गई.

प्रमुख स्वास्थ्य के मुताबिक रविवार को 1440 सैंपलों को मिलाकर 300 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया. जिसमें 34 पूल सैंपल पॉजिटिव मिले. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है. सोमवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 1 हजार 630 सैंपलों की जांच की गई है. इसके अलावा प्रदेश में 660 प्राइवेट अस्पतालों में आपातकालीन और जरूरी सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवा अब उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें

भगवान शिव का सपना देख कैदी ने ‘अंग’ काट मंदिर में चढ़ाया, बोला- ऐसा करने का मिला था आदेश

लॉकडाउन में सहारा बना विधायक का वोट मांगने वाला नंबर, बाप को बेटे से मिलाया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 11:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button