पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की हिरासत तीन महीने के लिए बढ़ाई गई | Detention of former Jammu Kashmir CM Mehbooba Mufti under PSA extended by three months | nation – News in Hindi
महबूबा मुफ्ती अगस्त 2019 से हिरासत में हैं
अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले से पहले मुफ्ती को हिरासत में लिया गया था.
मु्फ्ती की वर्तमान हिरासत के खत्म होने के कुछ ही घंटे पहले श्रीनगर मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए एक संक्षिप्त आदेश में कहा गया कि महबूबा मुफ्ती के घर में ही उनकी हिरासत को तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
करीब आठ महीने से हिरासत में रह रहीं महबूबा मुफ्ती पहले दो सरकारी सुविधाओं में रहीं जिन्हें सब जेल बनाया गया था. मुफ्ती को 7 अप्रैल को थोड़ी राहत देते हुए उन्हें अपने ही घर भेज दिया गया.
मुफ्ती पीडीपी की प्रमुख हैं जो कि जून 2018 तक बीजेपी के साथ जम्मू कश्मीर के साथ सरकार में थी.महबूबा को फरवरी से पहले एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया था लेकिन इसी साल 5 फरवरी को उन पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगा दिया गया. हालांकि उमर अब्दुल्ला को मार्च में रिहा कर दिय गया. वहीं पीएसए एक्ट के तहत बंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को पिछले महीने की शुरुआत में रिहा गया था.
इससे पहले महबूबा चश्मा शाही में सरकारी गेस्ट हाउस में थीं और उसके बाद उन्हें लाल चौक के पास मौलाना आजाद रोड पर बने एक बंगले में शिफ्ट कर दिया गया.
महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां की नजरबंदी को चुनौती देते हुए फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी.
तीन न्यायाधीशों वाली पीठ ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब मांगा था और मामले को 18 मार्च को सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि, कोरोनोवायरस फैलने के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हुई.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 10:02 PM IST