देश दुनिया

खाड़ी देशों में कोरोना की चपेट में 10,000 से ज्यादा भारतीय, अब तक 84 की मौत | Coronavirus More than 10000 Indians have tested positive in Gulf countries 84 have died till now | nation – News in Hindi

खाड़ी देशों में कोरोना की चपेट में 10,000 से ज्यादा भारतीय, अब तक 84 की मौत

खाड़ी देशों में 10 हजार से ज्‍यादा भारतीयों को कोरोना है.

खाड़ी देशों (Gulf Countries) में 10,000 से ज्यादा भारतीय कोरोना पॉजिटिव (CoronaVirus) पाए गए हैं. जबकि अब तक 84 भारतीयों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) की चपेट में लगभग सभी देश हैं. दुनिया भर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 36 लाख से ज्‍यादा है जबकि 2.5 लाख से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों ने बताया है कि खाड़ी देशों (Gulf Countries) में 10,000 से ज्यादा भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अब तक 84 भारतीयों की मौत हो चुकी है.

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा क‍ि विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो जाएगी. पहले सप्‍ताह 7 मई से 13 मई तक विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन में 64 उड़ानों का संचालन किया जाएगा. सरकार की पहली प्राथमिकता खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस लाने की है.

मेडिकल चेकअप
उड़ान भरने से पहले सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रा के दौरान इन सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके अलावा भारत लौटने पर यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर भी करना होगा. सभी की मेडिकल जांच की जाएगी. जांच के बाद संबंधित राज्य सरकार उन्हें अस्पताल में या क्वारंटाइन में दो हफ्ते के लिए रखेगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 8:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button