देश दुनिया

युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव उठाने नहीं पहुंची पुलिस तो जंगली जानवरों ने नोच खाया पैर wild animals attacked on unclaimed dead body after murder at begusarai in bihar brsbs bramk | nation – News in Hindi

युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव उठाने नहीं पहुंची पुलिस तो जंगली जानवरों ने नोच खाया पैर

बेगूसराय का तेघड़ा थाना क्षेत्र जहां ये घटना हुई

बेगूसराय में बांध किनारे जंगल में एक अज्ञात युवक का शव सोमवार से ही पड़ा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस खबर मिलने के काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची इस दौरान शव के पैर को जंगली जानवरों ने अपना निवाला बना लिया था.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में पुलिस का अमानवीय और संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण एक लाश को जंगली जानवरों ने अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया था. दरअसल अपराधियों ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी लेकिन इससे भी शर्मनाक बात तब सामने आई जब सूचना के बावजूद भी घंटो पुलिस मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंची और जब तक पुलिस पहुंचती तब तक जंगली जानवरों ने मृतक के एक पैर को ही खाकर खत्म कर दिया था. युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

सोमवार की शाम से ही पड़ा था शव

बेगूसराय में बांध किनारे जंगल में एक अज्ञात युवक का शव सोमवार से ही पड़ा था. युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था. सोमवार की शाम में ही कुछ चरवाहों ने मकई के खेत में शव को देखा था और इसके बाद सवेरे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन सूचना के बावजूद भी घंटों पुलिस मौका ए वारदात पर नहीं पहुंची. तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी कसवा इलाके में घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का पुलिस के प्रति भी रोष देखने को मिल रहा है.

जानवरों की तरह घसीटते हुए पुलिस शव को ले गई थानेशव मिलने के बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया. सबसे पहले शव के पैर में रस्सी बांधकर जहां जंगल से घसीट कर निकाला गया उसके बाद जंगल से बांध तक शव को बांस में जानवर की तरह बांध कर भी लाया गया. स्थानीय निवासी राकेश कुमार उर्फ बॉस ने बताया कि अब तक युवक की पहचान नहीं हुई है कि युवक कौन है उसकी हत्या किसने और क्यों की है. पुलिस की बात करें तो फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और शव का पता लगाने में लगी है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 8:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button