मीडिया, IT, Manufacturing सेक्टर में जॉब करने वालों की बढ़ेगी टेंशन, मंडरा रहा है नौकरी जानें का खतरा: सर्वे – LinkedIn Workforce Confidence Index reports that IT and media professionals have worse 6 months | business – News in Hindi
मीडिया, IT सेक्टर में जॉब करने वालों की बढ़ेगी टेंशन, मंडरा रहा नौकरी का खतरा!
लिक्ंडइन (Linkedin) के एक सर्वे के मुताबिक, सैलरी कट होने, रोजगार कम होने और कंपनियों की बैलेंस शीट कमजोर होने से अगले 6 महीनों में आईटी, मीडिया और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हालत और खराब हो जाएगी.
सर्वे में आई ये बात सामने
इस सर्वे में हर 5 में से 2 मीडिया प्रोफेशनल्स का कहना है कि उनकी कंपनी की स्थिति अगले 6 महीनों में काफी खराब होगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाले हर 4 में से एक शख्स और IT सेक्टर में हर 5 में से एक शख्स का यही मानना है कि शॉर्ट टर्म में सिचुएशन और खराब होगी.
ये भी पढ़ें: आपके लोन पर EMI नहीं देने की छूट को RBI तीन महीने के लिए और बढ़ा सकता हैइस सर्वे में यह भी पता चला है कि हर तीन में से एक भारती की आमदनी कम हुई है. साथ ही नए रोजगार के मौकों में भी कमी आई है. अगले दो हफ्तों में 48 फीसदी एक्टिव जॉब खोजने वाले और 43 फीसदी फुल टाइम प्रोफेशनल्स को आशंका है कि नए मौके अगले दो हफ्तों में कम होंगे.
कई सेक्टर में नियुक्तियां बंद हो चुकी
लिंक्डइन के सेकेंड Workforce Confidence Index के मुताबिक, भविष्य की संभावनाओं को लेकर प्रोफेशनल्स के कॉन्फिडेंस में कमी आई है. लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी प्रोफेशनल नेटवर्क है. इसके सर्वे के मुताबिक कई सेक्टर में नियुक्तियां बंद हो चुकी हैं. जॉब खोजने वालों को अपनी उम्मीदें कम करनी पड़ रही हैं क्योंकि नए मौके कम हैं.
ये भी पढ़ें: PM-Kisan योजना लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, फ्री में मिलेंगे 6000 रुपए
ऑनलाइन लर्निंग पर फोकस कर रहे
करीब 48 फीसदी जॉब खोजने वाले लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में रोजगार के मौके कम होंगे. हालांकि यह पिछले 15 दिन के मुकाबले ज्यादा है. लॉकडाउन के दौरान ज्यादा लोग ऑनलाइन लर्निंग पर फोकस कर रहे हैं. लिहाजा इसका आंकड़ा 64 फीसदी से बढ़कर 67 फीसदी हो गया है. LinkedIn Workforce Confidence Index के लिए ऑनलाइन 2254 लोगों पर सर्वे किया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 7:37 PM IST