छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला कांग्रेस कमेटी और मदद टीम ने किया एसआर हॉस्पीटल के कोरोना फाईटर्स का सम्मान

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी व मददगार टीम के सदस्यों ने कोरोना की लड़ाई में शुरुआती दौर से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिखली स्थित एसआर हॉस्पिटल के कोरोनावीरों का सम्मान किया। अस्पताल के डायरेक्टर संजय तिवारी सहित डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य का पुष्प की वर्षा, शॉल सहित राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सम्मान किया। कोरोना संक्रमण को बचाने अस्पताल द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए सभी की जमकर सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के शुरुआती दौर में संदिग्धों व विदेश यात्रा से जिले में आने वालों को क्वारंटीन करने के लिए जिला प्रशासन ने धमधा रोड चिखली स्थित एसआर हास्पिटल को आईसोलेशन सेंटर बनाया। इस सर्वसुविधा युक्त अस्पताल होने के कारण जिला प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूरी तैयारियों के साथ यहां विदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया गया। यहां कुल 39 लोगों को क्वारंटीन किया गया था। खास बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एसआर हॉस्प्टिल के स्टाफ की उत्तम सेवा व यहां दिए गए आहार सहित अन्य सुविधाओं का असर यह रहा कि यहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। अस्पताल की इसी बेहतर सेवा को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू व मददगार टीम के प्रमुख रज्जन अकील खान की टीम द्वारा यहां के कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया गया।
तुलसी साहू सहित अन्य कांग्रेसियों ने किया  इनका सम्मान
चिखली स्थित एसआर हॉस्पिटल पहुंची भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू व मददगार टीम के संयोजक रज्जन अकील खान सभी कोरोना फाइटर्स को उनकी सराहनीय सेवा के लिए बधाई दी। इस मौके पर जिसमें एसआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी, डायरेक्टर अजय तिवारी, डॉक्टर दिनेश जैन, डॉक्टर अश्वनी शुक्ला, सिस्टर आभा खूंटे, सिस्टर हरि साहू, सिस्टर विनिता, सिस्टर संगीता, तिलेश कोसरे, कृष्णा देवांगन व अन्य स्टाफ का सम्मान किया गया। पुष्प वर्षा व शॉल के साथ इन वीरों के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया।
जान की परवाह किए बिना दी सेवा, ऐसे वीरों को नमन
भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि कोरोना संकट में सभी चिकित्सा कर्मी, पुलिस कर्मी व सभी स्वास्थ कर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना कर दिन रात सेवा दी है। कोरोना फाईटर्स को पूरा देश सलाम करता है व दिल से उनका सम्मान करता है। एसआर हॉस्पिटल ने कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया इसके लिए यहां का पूरा स्टाफ सम्मान के पात्र हैं। इसलिए कांग्रेस व मददगार टीम ने इनका सम्मान किया। ्रएसआर हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर संजय तिवारी ने बताया एसआर हॉस्पिटल को शासन द्वारा क्वारंटीन सेन्टर बनाया गया। कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशो का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी संदिग्ध की सेवा की गई। उनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला और सभी 39 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर सकुशल पहुच गए। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश सिंह, निरंजन बिसाई, बाबा खान, अमित अग्रवाल, प्रदीप सिंह, नासिर खोखर, अज्जु अहमद चौहान, एस बाला, शहनवाज हुसैन, फिरोज आजाद,अजहर अली सहित व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button