देश दुनिया

Gold-Silver Price: आज कम हुई सोने-चांदी की कीमत, जानिए कितने रुपये गिरी नीचे – Gold-Silver Price Today 5th May 2020 fall sharply gold price reduced by 170 silver 590 rupee cheaper | business – News in Hindi

Gold-Silver Price : आज कम हुई सोने-चांदी की कीमत, जानिए कितने रुपये गिरी नीचे

सोने का भाव

लॉकडाउन 3.0 के कारण सोना-चांदी की मांग घटी है. मांग कम होने की वजह से दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सोना 170 रुपये सस्ता हो गया.

नई दिल्ली. लॉकडाउन 3.0 के कारण सोना-चांदी की मांग घटी है. मांग कम होने की वजह से दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सोना 170 रुपये सस्ता होकर अब 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि सोमवार को यह 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. आज भी चांदी 590 रुपये सस्ती हुई है. इससे पहले सोमवार को चांदी 900 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी.

इस वजह से सस्ता हुआ सोना-चांदी 
>> विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 0.88 प्रतिशत की हानि के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में सोने की जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 402 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 13,574 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

ये भी पढ़ें:- PMFBY: किसानों को इतने घंटे के भीतर देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी, वरना नहीं  मिलेगा बीमा का लाभ>>  अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 378 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.

> मंगलवार को चांदी की कीमत 165 रुपये की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 165 रुपये अथवा 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 3,292 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.93 डॉलर प्रति औंस हो गया.

ये भी पढ़ें:- खुद से मीटर रीडिंग कर समय पर भरें बिजली का बिल, जीतें LED टीवी और बहुत कुछ

कैसे करें असली सोने की पहचान?
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं. इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है. ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है. 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 5:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button