आज उल्टा दिखा शराब दुकान का नजारा
नही दिखी कल जैसे भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का भी हुआ पालन
भिलाई। शराब की दुकानों में भीड़ कल की अपेक्षा आज काफी कम दिखाई। 43 दिन की बंदी के बाद खुले शराब की दुकानों में क पहले दिन बेतहाशा भीड़ नजर आई लेकिन आज दूसरे दिन भीड़ काफी कम तो दिखाई दी ही साथ ही आज सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए शराब के खरीदार दिखाई दिये। लोग बड़े ही आराम से कतार बद्ध होकर शराब खरीद रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से प्रदेश भर में शराब की दुकानों के शटर बंद रहे। लॉकडाउन 2 के बाद केन्द्र सरकार से मिली राहत के बाद प्रदेश सरकार ने 4 मई से शराब की दुकानों के शटर उठा दिए। शराब के दुकानों के खुलने की देरी थी लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। दुर्ग भिलाई के तमाम शराब की दुकानों में सैकड़ों लोग लंबी कतार लगाए खड़े थे। इस दौरान कई दुकानों के सामने स्थिति बिगड़ी। पुलिस को अपना रौद्र रूप भी दिखाना पड़ा। बहरहाल दूसरे दिन स्थिति में काफी सुधार हो गया है। भीड़ कम होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। माना जा रहा है आने वाले दिनों में भीड़ और भी कम हो जाएगी।