कोंडागांव: मासिक बैठक में “समाज गौरव “से सम्मानित किए गए पवन साहू
कोंडागांव । कोंडागांव जिला साहू समाज का मासिक बैठक भक्त माता कर्मा मंदिर परिसर कोंडा गांव में मुख्य अतिथि श्री बिरस प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू विश्रामपुरी, विशिष्ट अतिथि श्री संतोष साहू फरसगांव, महामंत्री श्री बसंत साहू कोंडागाँव, तहसील अध्यक्ष श्री पंचराम साहू कोंडा गांव, श्री शंकर लाल साहू केशकाल, महेश साहू विश्रामपुरी कोषाध्यक्ष श्री बुधराम साहू, बनिया गांव मीडिया प्रभारी श्री विजय साहू कोंडा गांव, दीनेश्वर साहू पलना, डिगेश्वर साहू सलना, नगर अध्यक्ष कोंडागांव कमलेश साहू, महिला प्रतिनिधि श्रीमती दुर्गा, साहू श्रीमती उमा साहू, श्रीमती ममता साहू एवं स्वजातीय बंधुओं एवं भगनियो की उपस्थिति में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर विधिवत मासिक बैठक का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री बिरस प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष, श्री कृष्ण कुमार साहू ‘श्री संतोष साहू एवं स्वजातीय बंधुओ ने समाज के विभिन्न समस्याओं एवं समाधान पर सभी लोगों से चर्चा करते हुए समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं स्त्री शिक्षा पर अच्छे कार्य करने वाले स्वजातीय बंधु भगिनी को 1 अप्रैल 2019 को ‘भक्त माता कर्मा जयंती’ के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात इस अवसर पर उपस्थितआर ई एस कालोनी कोंडा गांव निवासी श्री पवन कुमार साहू शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बडेबेन्द्री को उपस्थित अतिथियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ‘समाज गौरव’ सम्मान से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओ ने 1 अप्रैल 2019 को साहू समाज द्वारा भव्य भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन कर भव्य झांकी निकाले जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008