पेट्रोल पंप फुल होने के बाद अब यहां भरा जाएगा लाखों बैरल Crude Oil- As petrol pumps become 100 percent full India stores oil at sea | business – News in Hindi
यहां भरा जा रहा लाखों लीटर कच्चा तेल
भारत सस्ते तेल का फायदा उठाने के लिए तेल के रणनीतिक भंडार भर रहा है. पेट्रोल पंपों के 100 फीसदी तक भर जाने पर अब समुद्र में तेल का भंडारण किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. इस कारण दुनियाभर में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुई है. इसके चलते खपत में जबरदस्त गिरावट आई है और उसके परिणाम स्वरूप कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 60 फीसदी टूटकर निगेटिव में चला गया था. मई महीने का यूएस WTI क्रूड ऑयल का वायदा भाव शून्य से 37.63 डॉलर नीचे चला गया था.
ये भी पढ़ें- 27.96 रुपये का पेट्रोल ऐसे हो जाता है 71.26 रुपये का, जानें कितना टैक्स देते हैं आप
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को फ्लोटिंग स्टोरेज के रूप में जाना जाता है और इसके लिए ऑनशोर स्टोरेज विकल्प का उपयोग किया जाता है. प्रधान ने कहा कि 2.5 करोड़ टन तेल को रिफाइनरियों, पाइपलाइनों और अंतर्देशीय डिपो में स्टोर कर लिया गया है. इस तरह भारत ने कम दाम का फायदा उठाकर 3.2 करोड़ टन तेल का भंडारण किया हुआ है. प्रधान ने बताया कि भारत की कुल तेल मांग के 20 फीसद के करीब तेल भंडारण किया गया है.अप्रैल में ऑयल प्रोडक्ट्स की मांग 70 फीसदी घटी
प्रधान ने कहा कि अप्रैल में देश में ऑयल प्रोडक्ट्स की मांग 70 फीसदी घटी है. भारत दुनिया का तीसरा बड़ा ऑयत खपत वाला देश है और भारत अपनी आपूर्ति का 80% तेल इम्पोर्ट करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालांकि कुछ उद्योगों और कृषि के साथ गुड्स ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की अनुमति मिल गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 1:32 PM IST