Uncategorized

वैलेंटाइन-डे के लिए इंडो वेस्टर्न, सरारा व जोधपुरी का है क्रेज

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- वैलेंटाइन-डे यानी प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन। वैलेंटाइन-डे का जिक्र हो और मन में प्यार का ख्याल न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। वैलेंटाइन-डे का हर युवा दिल को साल भर बेसब्री से इंतजार होता है। इस दिन लोग अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करते हैं। यह दिन प्यार के परवानों का खास दिन होता है, जो 14 फरवरी को पूरे विश्व में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। वैलेंटाइन-डे की शुरुआत सात फरवरी को होती है और 14 फरवरी को बेहद खास होता है यानी 14 फरवरी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं, एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अपने नाम से कार्ड आदान-प्रदान किया जाता है, साथ ही दिल, क्यूपिड, फूलों और ग्रीटिंग कार्डों जैसे प्रेम के चिन्हों को उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओं का भी इजहार किया जाता है। वैंलेटाइन-डे पर रेड कलर के कपड़े का काफी क्रेज है, क्योंकि रेड कलर को प्यार का रंग माना जाता है। इस दिन प्रेमी अपनी पे्रमिका को रेड गुलाब देकर खुश करता है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए लड़कियां रेड कलर के कपड़े पहनती हैं और प्यार का इजहार करती हैं। इसी के मद्देनजर बाजार में कई प्रकार के डिजाइन मौजूद हैं। इसमें लड़कियों के लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस, सारारा, प्लाजो, गाउन, कोप टोप आदि, वहीं लड़कों के लिए जोधपुरी, कुर्ता-पैजामा व हाफ जैकेट, अलीका, टेकसीटो, इंडो वेस्टर्न में लाइट वेट में टेली कोट व सूट आदि कई प्रकार के ड्रेस बाजार में मौजूद हैं, जो युवाओं की पहली पसंद बन रहे हैं।

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन-डे

वैलेंटाइन-डे प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन-डे, संत वैलेंटाइन के नाम से मनाया जाता है, जो रोम में एक चर्च में पादरी थे। उन्होंने अपने देशवासियों को प्रेम व चाहत का संदेश दिया, इसलिए लोग उनके नाम से ही इस दिन को सेलिब्रेट करने लगे, जो आजकल पूरे दुनिया सहित भारत में भी बहुत लोकप्रिय है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button