लॉकडाउन में आधार आधारित ट्रांजैक्शन हुआ दोगुना, 16,101 करोड़ रु खाते में डाले गए- Average daily Aadhaar-enabled transactions double Rs 16101 crore disbursed during lockdown | business – News in Hindi
लॉकडाउन में आधार आधारित लेनदेन बढ़कर हुआ दोगुना
वित्त मंत्रालय (Finance Ministy) ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि 43 करोड़ के लेनदेन में से 16,101 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं.
ट्वीट के मुताबिक, लॉकडाउन में रोजना औसतन AePS लेनदेन दोगुना होकर 113 लाख हो गया, इस दौरान 43 करोड़ लेनदेन में कुल 16,101 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए थे. डीएफएस ने पूरी बैंकिंग प्रणाली और BCs/CSPs के जरिए बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचाने पर बधाई दिया. ये भी पढ़ें- PMFBY: किसानों को इतने घंटे के भीतर देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी, वरना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ
Avg. daily AePS transactions doubled to 113 Lakh: Total 43 Cr. transactions of Rs. 16,101 Cr. made during the lockdown. DFS Congratulates the whole banking system & lauds BCs/CSPs for making it possible by providing services via biometric devices even in remote areas @FinMinIndia pic.twitter.com/6AsapLBCgR
— DFS (@DFS_India) May 4, 2020
AePS एक बैंकिंग मॉडल है जो आधार ऑथेंटिकेशन के इस्तेमाल से बैंक के बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट (BC) या बैंक मित्र (Bank Mitras) के जरिए ऑनलाइन इंटरऑपरेबल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की मंजूरी देता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 11:57 AM IST