देश दुनिया

लॉकडाउन में आधार आधारित ट्रांजैक्शन हुआ दोगुना, 16,101 करोड़ रु खाते में डाले गए- Average daily Aadhaar-enabled transactions double Rs 16101 crore disbursed during lockdown | business – News in Hindi

लॉकडाउन: आधार आधारित ट्रांजैक्शन हुआ दोगुना, 16,101 करोड़ रु खाते में डाले गए

लॉकडाउन में आधार आधारित लेनदेन बढ़कर हुआ दोगुना

वित्त मंत्रालय (Finance Ministy) ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि 43 करोड़ के लेनदेन में से 16,101 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रोजाना आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिए रोजाना ट्रांजैक्शन दोगुना बढ़कर 113 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministy) ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि 43 करोड़ के लेनदेन में से 16,101 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन में सरकार की ओर से डायरेक्ट बेनिफ्ट्स ट्रांसफर स्कीम्स में पैसे भेजे जा रहे हैं.

ट्वीट के मुताबिक, लॉकडाउन में रोजना औसतन AePS लेनदेन दोगुना होकर 113 लाख हो गया, इस दौरान 43 करोड़ लेनदेन में कुल 16,101 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए थे. डीएफएस ने पूरी बैंकिंग प्रणाली और BCs/CSPs के जरिए बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचाने पर बधाई दिया. ये भी पढ़ें- PMFBY: किसानों को इतने घंटे के भीतर देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी, वरना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ

AePS एक बैंकिंग मॉडल है जो आधार ऑथेंटिकेशन के इस्तेमाल से बैंक के बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट (BC) या बैंक मित्र (Bank Mitras) के जरिए ऑनलाइन इंटरऑपरेबल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की मंजूरी देता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 11:57 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button