देश दुनिया

Covid-19: पंजाब में 15 नए केसों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1247 | Covid-19- Punjab reports 15 new cases state tally rises to 1247 | punjab – News in Hindi

Covid-19: पंजाब में 15 नए केसों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1247

पंजाब में 15 नए मामले

पंजाब (Punjab) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 15 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,247 पर पहुंच गई.

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 15 नए मामले आये. जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,247 पर पहुंच गई. ये सभी मामले मुख्तार जिले से सामने आये हैं, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला अमृतसर (Amritsar) है यहां अभी तक 218 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने संक्रमितों की बढ़ती संख्या देकते हुए सोमवार को राज्य और चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के तहत आने वाले छह शोध संस्थानों में जांच क्षमता तत्काल 2000 प्रतिदिन तक बढ़ाने की मांग की.

पंजाब में कुल 28,545 नमूनों की जांच
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अबतक कुल 28,545 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 21,295 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है जबकि 6,018 की रिपोर्ट का इंतजार है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 1,081 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.जालंधर से झारखंड के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

पंजाब में फंसे 1,188 प्रवासियों को ले जाने वाली पहली विशेष ट्रेन जालंधर से झारखंड के डाल्टनगंज के लिए रवाना हुई. कैप्टन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रवासी मजदूरों के संबंध में पत्र लिखा है. इस पत्र में सिंह ने पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए 5 मई से शुरू होकर अगले 10-15 दिनों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की थी.

देश में 24 घंटे में 3900 नए पॉजिटिव केस मिले और 195 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46433 हो गई है. इनमें 32138 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 1568 लोग जान गंवा चुके हैं और 12726 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना के 9 और मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हुई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 11:39 AM IST



Source link

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button