छत्तीसगढ़

मेढ़ा समिति प्रबंधक, भाजपा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच हुई हाथापाई, मामला पहुंचा थाना, काउंटर केश दर्ज

मेढ़ा समिति प्रबंधक, भाजपा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच हुई हाथापाई, मामला पहुंचा थाना, काउंटर केश दर्ज

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

डोंगरगढ-कोरोना महामारी के चलते लगभग डेढ़ माह से बंद बेलगांव अंग्रेजी शराब दुकान के आज खुलते ही उसके रुझान आने भी शुरू हो गए हैं फिर चाहे वह पारिवारिक विवाद के रूप में हो या फिर आपसी विवाद के रूप में।

 

कहते हैं दारू अंदर गई और अंदर का शेर जागा कुछ ऐसा ही हाल आज धर्मनगरी डोंगरगढ में देखने को मिला। आज सुबह डोंगरगढ से 8 किलोमीटर दूर शासन द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब दुकान जो पिछले डेढ़ माह से बंद थी जब आज वह खुली तो शराब प्रेमियों की भीड़ ऐसी उमड़ी की उसे सम्भालना मुश्किल हो गया और जिनको मिली वो आज शेर बन गए और दोपहर तक इसका रुझान आना भी चालू हो गया। आज जहां एक ओर वार्ड नं. 2 में एक नाबालिग युवक ने इसका सेवन करते ही रिश्तों की मर्यादा को भूलकर अपने ही दादा के साथ गाली गलौच की तो वहीं शाम होते तक भाजपा कार्यकर्ता रविरंजन मंडल जो पूर्व पार्षद भी है वार्ड नं. 5 इंदिरा नगर निवासी मेंढा समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा सहित उनके परिजनों से वाद विवाद में उलझे बल्कि नोबत हाथापाई तक पहुंच गई इस विवाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पन्द्रे भी कूद पड़ी और मामला थाने तक पहुंच गया। मामला थाना पहुंचने के बाद दोनों पक्षों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरी मुलायजा कराया गया उसके बाद थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो के द्वारा दोनों पक्षों को समझौता के लिए समझाईश दी गई लेकिन नहीं मानने पर दोनों पक्षों की ओर से काउंटर केश दर्ज किया गया।
इधर समिति प्रबधक कुलदीप विश्वकर्मा व उनके भांजे गजेन्द्र विश्वकर्मा पिता मंगल विश्वकर्मा ने पूर्व पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता रविरंजन मंडल पर आरोप लगाते हुए बताया कि वे वार्ड नं. 5 इंदिरा नगर शारदा मंदिर के सामने निवास करते हैं और उनके घर के आंगन में पर्यावरण की दृष्टि से कई वर्षों से क्यारी बनाकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गए हैं जिस पर आज तक किसी भी वार्डवासी को कोई आपत्ति नहीं हुई लेकिन 3 मई रविवार को दोपहर 2 बजे रवि मंडल के द्वारा कुलदीप विश्वकर्मा की पत्नी शांति विश्वकर्मा जो पांच महिला समूहों की अध्यक्ष है के साथ घर के सामने क्यारी को लेकर गाली गलौच की गई और पेड़ लगाने से मना करते हुए गाली गलौच की और अपनी राजनीतिक धौष दिखाई जबकि वह इस वार्ड का निवासी भी नहीं है। उक्त महिला 5 महिला समूहों की अध्यक्ष है इस लिहाज से भी उन्होंने पौधारोपण किया है क्योंकि महिला समूह की महिलाओं को पौधे लगाने की शपथ दिलाई जाती हैं ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके उसके बावजूद रवि मंडल के द्वारा पर्यावरण के विपरीत कार्य करते हुए पेड़ लगाने से रोका गया। घटना के वक्त महिला के घर पर कोई भी पुरुष नहीं था जब परिवार के व्यक्ति घर पर आये तो परिजनों को महिला ने सारी घटना की जानकारी दी जिसके बाद आज शाम 5 बजे घर के सामने से गुजरने पर परिजनों ने रविमंडल से बात करनी चाही पर रवि मंडल नशे में धुत कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ और घर की महिला व पुरुषों से गाली गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आया इसी दौरान शांति विश्वकर्मा के पड़ोस में रहने वाली गीता पन्द्रे जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वह बीच बचाव करने की बजाय विश्वकर्मा परिवार के ऊपर टूट पड़ी और घर के 5 से 6 सदस्यों के साथ मारपीट की जिसके बाद प्रार्थीयों ने घटना की शिकायत डोंगरगढ पुलिस थाने में की जहां पर सभी को डॉक्टरी मुलायजा के लिए भेजा गया। डॉक्टरी मुलायजा के बाद दोनों पक्षों की से शिकायत दर्ज की गई और मामले को विवेचना में लिया गया है।
इधर पूर्व पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता रवि मंडल ने सारे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए विश्वकर्मा परिवार के द्वारा गीता पन्द्रे के घर में घुसकर मारपीट करने की बात कही साथ ही कुलदीप विश्वकर्मा के भांजे गजेन्द्र विश्वकर्मा पर नशे की हालत में गाली गलौच व हाथापाई करने का आरोप लगाया। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर कौन सच बोल रहा है बेलगांव का रुझान किसकी तरफ से पहले आया या फिर राजनीतिक दबाव के चलते एकपक्षीय कार्यवाही की जाती हैं यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button