देश दुनिया

खुद से मीटर रीडिंग कर समय पर भरें बिजली का बिल, जीतें LED टीवी और बहुत कुछ- corona lockdown pay bill and win scheme in delhi get chance to win led tv | business – News in Hindi

खुद से मीटर रीडिंग कर समय पर भरें बिजली का बिल, जीतें LED टीवी और बहुत कुछ

‘पे बिल एंड विन’ योजना इस राज्य में शुरू

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिल भुगतान करने वाले ग्राहकों को LED TV जैसे इनाम और बिल में छूट देने की पेशकश की है.

नई दिल्ली. दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिल भुगतान करने वाले ग्राहकों को LED TV जैसे इनाम और बिल में छूट देने की पेशकश की है. देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मीटर रीडिंग और बिजली बिल भेजने में आ रही परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (TPDDPL) ने कहा कि 31 मई से पहले बकाया बिलों का भुगतान करने वाले ग्राहकों को LED TV, एयर प्यूरीफायर और मोबाइल फोन जैसे इनाम मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए ‘पे बिल एंड विन’ योजना शुरू की है.

220 रुपये तक की छूट
उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अलावा अन्य जिलों में बिजली वितरण करने वाली BSES के प्रवक्ता ने बताया, 30 जून 2020 तक खुद से मीटर रीडिंग भेजने वाले ग्राहकों को उनके बिल में 220 रुपये तक की छूट मिलेगी. ऐसे ग्राहकों को बिल बनने के बाद सात दिन के भीतर बिल भुगतान करना होगा और खुद से मीटर की रीडिंग भेजनी होगी.

ये भी पढ़ें- नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर हैं निवेश के ये चार विकल्प, होगा मोटा मुनाफासेल्फ मीटर रीडिंग पर 20 रुपये की छूट

BSES की BSES यमुना पावर लिमिटेड और BSES राजधानी पावर लिमिटेड बाकी पूरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करती हैं. BSES के प्रवक्ता ने कहा कि स्वयं मीटर रीडिंग भेजने पर ग्राहक उनकी वास्तविक मीटर रीडिंग पर बिल प्राप्त कर सकते हैं. बिल में इस छूट के अलावा 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन बिल भुगतान पर ग्राहकों को किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं देना होगा.

इसके अलावा उन्हें स्वयं मीटर रीडिंग करने पर 20 रुपये की छूट भी मिलेगी. कंपनी ने कहा कि मीटर रीडिंग के अभाव में ग्राहकों को अस्थायी बिजली बिल जारी किए जाएंगे. यह दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के दिशानिर्देशानुसार होंगे. बिल में यह छूट में 24 मार्च से 30 जून तक रहेगी.

ये भी पढ़ें- PhonePe से घर बैठें करें मोटी कमाई, 500 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 7:46 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button