देश दुनिया

राहत की खबर, देश में कोविड 19 का रिकवरी रेट 27.52%, केस दोगुने होने का समय 12 दिन | covid 19 recovery rate is now above 25 percent case doubling rate is on 12 days in india coronavirus | nation – News in Hindi

राहत की खबर, देश में कोविड 19 का रिकवरी रेट 27.52%, केस दोगुने होने का समय 12 दिन

कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 11762 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के एक्टिव केस की संख्‍या 29685 है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन इस बीच इससे जुड़ी एक राहत की खबर सामने आई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित (Covid 19 patients) मरीजों के ठीक होने दर में इजाफा हो रहा है. मौजूदा समय में यह दर बढ़कर 27.52 फीसदी हो गई है. वहीं देश में कोविड 19 केस के दोगुने होने का समय भी 12 दिन हो गया है. लॉकडाउन से पहले यह समय 3.4 दिन था.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2573 मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42836 केस सामने आ चुके हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए. यह अब तक का 24 घंटे में सबसे अधिक ठीक होने का आंकड़ा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हुई है, अगर हम मिलकर काम करेंगे तो ये अपने चरम पर नहीं पहुंचेगा, लेकिन अगर हम असफल हो गए तो मामले बढ़ सकते हैं.

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 11762 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्‍या 29685 है.

वहीं गृह मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. लॉकडाउन में ढील देने के पीछे का मकसद व्‍यावसायिक कार्यों को बढ़ाना, कामगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराना और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देना है.

यह भी पढ़ें: Lockdown: दुकानें बंद हुईं तो यहां पर पुलिस ही बेचने लगी जब्त की गई शराब

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 5:31 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button