Lockdown 3.0 के पहले ही दिन सोना की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कीजिए आज के नए रेट्स – Gold prices rise on 4th may sharply up by 1000 rupee per 10 gram in 2 days | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/gold38.jpg)
![Lockdown 3.0 के पहले ही दिन सोना की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कीजिए आज के नए रेट्स Lockdown 3.0 के पहले ही दिन सोना की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कीजिए आज के नए रेट्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/gold38.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
Lockdown 3.0 के पहले ही दिन सोना के दाम में आया बड़ा उछला, चांदी ने भी दिखाई चमक
कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown Part 3) को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से सोने का हाजिर बाजार बंद है. लेकिन वायदा कारोबार लगातार चल रहा है. आइए जानें सोने के नए रेट्स
सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना के जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 213 रुपए अथवा 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,764 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 328 रुपए अथवा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,024 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 6,221 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ये भी पढ़ें :-क्या लॉकडाउन में सभी राशन कार्डधारकों को मिलेंगे 50,000 रुपये! जानिएबाजार एक्सपर्ट ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना के वायदा कीमतों में तेजी आई. उधर ग्लोबल स्तर पर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,713.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. देशभर में 22 कैरेट सोना का भाव प्रति 10 ग्राम 44,560 रुपए है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 46,300 रुपए है.
चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 173 रुपए अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,410 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 460 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, चांदी के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 108 रुपए अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,705 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 5,294 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.06 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ये भी पढ़ें :- PM-किसान स्कीम: 9.59 करोड़ को मिला लाभ, आप खुद ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 5:56 PM IST