छत्तीसगढ़

खुले में विचरण करने वाले पशुधन को गौठान में पहुचाने के सम्बंध में सचिव संघ ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोंपे ज्ञापन

कबीरधाम विषयांतर्गत अवगत हो कि छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौधोगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर 492002 कमांक /27/एफ/02/03/गोध.न्या.यो./2020/14-2 नवा रायपुर दिनांक 14.08.2020 कंडिका कमांक ( 5 ) में किये आदेशानुसार खुले में विवरण करने वाले पशुधन को गौठान में पहुचाने की जवाबदारी पंचायत का सचिव को किये जाने का आदेश किया गया है ।


पंचायत का सचिव अपने मूल विभाग के साथ – साथ 23 विभागो का कार्य करता है । जिसके लिए सचिव को दिन – रात काम करना पड़ता है । ऐसी समयाभाव में सचिव प्रातः से शाम देर रात तक पंचायत क्षेत्र में खुले में विचरण करने वाले पशुओं को सचिव कैसे गौठान तक पहुचाऐगा । इस तरह सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठने के बजाए खुले में विचरण करने वाले पशुओं की तलाश दिन भर काम करेगा । जबकी ग्राम पंचायत में गठित गौठान समिति में चरवाहा की नियुक्ति की गई है । जिसका कार्य पशुधन को गौठान तक पहुचाने हेतु किया गया । इस प्रकार शासन द्वारा लिया गया निर्णय सचिवों के आत्म सम्मान एवं स्वाभीमान के विरुद्ध लिया गया निर्णय परिलक्षित होता है । जबकि ग्राम पंचायत का सचिव ग्राम पंचायत गौठान समिति का पदेन सचिव है । जिसके उपर गौठान की सपूर्ण जिम्मेदारी है । इसके बाबजूत खुले में विचरण करने वाले पशुधन को गौठान में पहुचाने का कार्य सचिव द्वारा किया जाना संभव नही है । इस आदेश के परिपेक्ष्य में ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला कबीरधाम द्वारा आज दिनाक 18.08 2020 को माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया । इस दौरान प्रातांध्यक्ष सचिब संघ श्री कन्हैया सिंह राजपूत , जिला अध्यक्ष सचिव संघ श्री रवि शुक्ला , जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा , सचिव श्री एवनाथ चन्द्रवंशी , मिडिया प्रभारी श्री बैजनाथ चन्द्रवंशी , नंदकुमार राजपूत , डमरूनाथ योगी , नीमालाल जघेल , शंकर अनंत , नीलकंट बंदे , विनोद चौहान , केदार साहू , गजानंद चन्द्रवंशी , प्रेम पात्रे , गौतम परभार बलदाउ चन्द्रवंशी , तिजउराम , कृश्णा साहू नारायण चन्द्रवंशी केषव कौषिक प्रमोद भारत , विजय धुर्वे , शंकर साह , मनोहर नारंग , रवि चन्द्रवंशी , एवं अन्य ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे । बैजनाथ चन्द्रवंशी मिडिया प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला – कबीरधाम

Related Articles

Back to top button