हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आवाजाही सहित दुकाने बंद,
घर-घर किया जा रहा है सेनीटाइज,
क्षेत्र में ही अस्थाई कैंप बनाकर गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
भिलाई। जिला प्रशासन द्वारा ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस क्षेत्र में आवाजाही की गतिविधियां बंद कर दी गई है रात्रि में यहां पर सघन रूप से फागिंग कराई गई और सुबह से ही सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी रास्तों जहां से आवाजाही होने की संभावना है उन सभी मार्गों को बैरिकेटिंग कर दिया गया है ताकि क्षेत्र से कोई बाहर ना जाए और बाहर से कोई इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। सुबह 5:00 बजे से ही यहां पर स्पीकर के माध्यम से घरों से बाहर न निकलने की व मेडिकल इमरजेंसी सेवा को छो?कर किसी भी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं करने की सूचना दी जा रही है हाउसिंग बोर्ड के 37 दुकाने व घासीदास नगर के 9 दुकाने खोलने की तैयारी कर रहे थे जिसे बंद कराया गया। कंटेनमेंट जोन में अस्थाई रूप से कैंप ऑफिस खोला गया है जिसके माध्यम से वार्ड क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। निगम प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टैंकर से गलियों और हैन्ड स्प्रे से घर-घर हाउसिंग बोर्ड एरिया को सघन रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट घोषित वार्ड 26 का निरीक्षण जोन के अधिकारियों द्वारा किया गया और वार्ड में अस्थायी केम्प ऑफिस स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। लोगों की भी? जमा न हो पाए इसलिए क्षेत्र के 46 खुल रहे दुकानों को बंद करा दिया गया शेष दुकानें पूर्णतरू बंद रही। जोन क्रं 02 के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने कन्टेनमेंट एरिया का जोन स्वास्थ्य अधिकारी व राजस्व अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ निरीक्षण किए और आवागमन वाले सभी रास्तों को बैरीकटिंग कर बंद कराया। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट क्षेत्र में अस्थायी केम्प ऑफिस स्थापित किया गया है। वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड के हुडेक सेल में ऑफिस स्थापित किया गया है जहां राजस्व निरीक्षक प्रकाश अग्रवाल व पम्प सहायक चतुर चन्द्राकर की ड्युटी लगाई गई है। कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र के घरों में स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सेनेटाइज किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन का पूरा नक्शा तैयार किया गया है जिसके आधार पर क्षेत्र में गतिविधियों के नजर रखी जा रही है।
शराब तस्करी के मामले में भाजपा ने झाडा विवेक से पल्ला
कहा विवेक से हमारा दूर दूर तक नही है कोई नाता-भाजपा अध्यक्ष
कांग्रेसी अपने बचाव के लिए भाजपा को कर रहे हैं बदनाम
भिलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे जिला महामंत्री विनीत बाजपेयी के साथ स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंच कर एक आवेदन देते हुए कहा कि पिछले दिनों शराब तस्करी में पकडे गये कोहका निवासी विवेकप्रताप सिंह ने जो अपने आप को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया था, वह भाजपा का कार्यकर्ता नही है, वह सोशल मीडिया में भी भाजपाई होने का झूठा बयानबाजी कर रहा है और भाजपा की छवि को धूमिल कर रहा है। विवेक का कथन पूरा झूठ से लबरेज हेै, वह हमारे पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नही है और भाजपा का उससे दूर दूर तक कोई संबंध नही है, वह पूर्ण रूप से कांग्रेसी है। कांग्रेस पार्टी के लोग स्वयं और अपने पार्टी को बचाने के लिए झूठा बयानबाजी कर रहे है। इस मामले में जिला भाजपाअध्यक्ष डाहरे ने हमारे संवाददातो को बताया कि कांग्रेसी होने के सारे प्रमाण हमने स्मृतिनगर चौकी में पेश किये है। विवेक कई कांगे्रसी नेताओं के संपर्क में भी था, पुलिस इस मामले की जांच कर विवेक प्रताप सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करें।