पाइंट नेशनल स्कूल में तृतीय वार्षिक उत्सव तरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भटगांव- नगर के कैरियर पाइंट नेशनल स्कूल में तृतीय वार्षिक उत्सव तरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा रहे। कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट के रूप में डीपी सोनी, गौतम बाई साहू, मुकेश सोनी, शीला गुड्डा साहू, जीएस धीवर रहे। अध्यक्षता आरडी साहू व संकुल समन्वयक संजीव राजेत्री ने की।
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्ना प्रकार के गीतों में डांस, शिक्षाप्रद नाटक कर उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी राज्य की परंपरा, संस्कृति, राज्य की भाषा के गीत, छत्तीसगढ़ी गीत तथा जसगीत, राउत नाचा चला। इसी तरह सतनाम पंथी नृत्य चला फिर कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक चलता रहा। इस दौरान नाटक में अकबर बिरबल की कहानी, शिक्षा का महत्व, नारी शिक्षा का महत्व, डांडिया, उड़िया, पंजाबी, नागपुरिया, राजस्थानी के साथ साथ देश भक्ति के गीत व डांस चला। जहां क्लास वन के बच्चों ने ग्रुप डांस बोलो खली बली दिल व राउत नाचा के दौरान बोले गए मुहावरे से उपस्थित लोगों से तालियां बटोरी। कार्यक्रम में प्रियंका चौहान डायरेक्टर, नरेश चौहान प्राचार्य, रमेश कुमार, पूजा सिंह, रमेश कुमार कुर्रे, निशा मिरी, संगीता चन्द्रा, निशा लहरे, सविता यादव, ममता देवांगन, देवानंद साहू, निकिता लहरे, विवेश घतरीया, सावित्री रात्रे, चंदा यादव, विनोद रात्रे, अनश पटेल व कामता मनहर आदि मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117