खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई दुर्ग में कोरोना के मरीज मिलने से नही मिली दुकानदारों को राहत

शराब दुकानों को खोलने और अपनी दुकाने बंद कराने से भारी आक्रोश में दुकानदार

भिलाई। लगातार एक माह से दुर्ग जिले में कोरोना के नये मरीज नही मिलने और दुर्ग जिले को ग्रीन जोन में आने के कारण सुबह सात बजे से शात 7 बजे तक दुकाने खुला रखने के आदेश से आज सुबह से ही दुर्ग-भिलाई की अधिकांशतर दुकाने खुली लेकिन रविवार को दुर्ग जिले के 8 लोगों का कोरोना ने नये मरीज मिलने से दोपहर होते होते पुलिस नगर के सभी दुकानों को बंद करवा दी। जिसक कारण दुकानदारों में भारी रोष था कि जहां सबसे अधिक भीड़ भाड़ शराब दुकानों में रहता है सरकार उसे शुरू कर दी जबकि हमारे दुकानों में नाम मात्र के लोग ही इक्का दुक्का आ रहे है, उसके बाद भी हमारी दुकाने बंद करवा दिया गया। आखिर सरकार हम छोटे मझोले दुकानदारों के सात भेदभाव और सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है, एक तो पिछले 40 दिनों से दुकान बंद होने के कारण घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है, उपर से नगर निगम के अधिकारी और पुलिस हमारे नाम में दम करके रखी है।

Related Articles

Back to top button