ब्लास्ट फर्नेस महामाया ने माह अपै्रल में बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस-8 माह इस साल के अप्रैल माह में उत्पादन और उत्पादकता दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज करते हुए अप्रैल माह का एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल हुआ है। इसके अन्तर्गत वर्तमान चुनौतीपूर्ण स्थिति में ब्लास्ट फर्नेस 8 ने अप्रैल, 2020 में 1,91,834 टन हॉट मेटल का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ अप्रैल उत्पादन दर्ज किया।
ज्ञातव्य हो कि ब्लास्ट फर्नेस-8 ने टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में अपै्रल में सर्वश्रेष्ठ कोक दर 454 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (टीएचएम) दर्ज किया है। इसी प्रकार नई और अत्याधुनिक फर्नेस ने अपै्रल में हॉट मेटल के उत्पादन में 63 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त किया। विभागीय प्रबंधन ने अपै्रल, 2020 में हॉट मेटल के इस नये रिकॉर्ड को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी सहित अन्य सहयोगी विभागों के सदस्यों की प्रशंसा की।
वर्तमान समय में महामारी कोविड-19 के मद्देनजर संयंत्र से उत्पादन कम कर दिया गया है और वर्तमान संकट के समय संयंत्र अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए केवल दो ब्लास्ट फर्नेसों बीएफ-1 एवं बीएफ-8 से हॉट मेटल का उत्पादन जारी रखा है। उल्लेखनीय है कि वित्तवर्ष 2019-20 को समाप्त करते हुए ब्लास्ट फर्नेस-8 ने मार्च, 2020 में हॉट मेटल के 2,19,570 टन का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया था। इसके अलावा मार्च, 2020 में बीएफ-8 ने 422 किलोग्राम प्रतिटन हॉट मेटल के उत्पादन में सर्वाधिक मासिक कोक दर एवं 95 किलोग्राम प्रतिटन हॉट मेटल के उत्पादन में अधिकतम मासिक सीडीआई दर प्राप्त किया था। सम्पूर्ण वित्तवर्ष 2019-20 में, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने सर्वश्रेष्ठ वार्षिक हॉट मेटल उत्पादन 23,63,481 टन दर्ज किया, जिससे वित्तवर्ष 2018-19 में 18,24,912 टन हॉट मेटल उत्पादन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर लिया।