देश दुनिया

कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के तीन जवान बिहार, यूपी और तमिलनाडु से । Three CRPF jawans killed in Kupwara terror attack from Bihar UP and Tamil Nadu | nation – News in Hindi

कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के तीन जवान बिहार, यूपी और तमिलनाडु से

कुपवाड़ा आतंकी हमले में तीन CRPF जवानों की मौत हो गई है

इससे एक दिन पहले जिले कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के ही हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकवादियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे.

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में सोमवार को आतंकवादियों (Terrorists) की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गये जबकि दो अन्य घायल हो गये. जो तीन CRPF जवान इन हमलों में शहीद हुए हैं, वे यूपी (UP), बिहार (Bihar) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्यों से आते हैं.

अधिकारियों ने यह जानकारियां दीं. इससे एक दिन पहले जिले कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के ही हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे.

यूपी के गाजीपुर, बिहार के औरंगाबाद और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से आते हैं जवान
हमले में शहीद हुए ये जवान यूपी, बिहार और तमिलनाडु (Tamil Nadu) से आते हैं. इन जवानों की पहचान गाजीपुर, यूपी (Uttar Pradesh) के अश्विनी कुमार यादव, बिहार (Bihar) के औरंगाबाद के संतोष कुमार मिश्रा और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के सी चंद्रशेखर के तौर पर की गई है. ये सभी जवान सीआरपीएफ की 92 बटालियन के थे.अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक किशोर (Teenager) भी मारा गया जो कथित रूप से मानसिक रूप से कमजोर था.

आतंकवादियों ने नाके पर तैनात एक दल पर शुरू कर दी गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों (Terrorists) ने एक नाका पार्टी पर क्रालगुंड इलाके में गोलीबारी शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान मौके पर शहीद हो गये. अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों ने जब जवाबी गोलीबारी की तो दोनों पक्षों के बीच एक छोटी सी मुठभेड़ हुई.

कथित रूप से मानसिक तौर पर विकलांग एक किशोर की भी गोलीबारी के दौरान हुई मौत
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में 15 साल का एक किशोर मोहम्मद हाजिम भट भी मौके पर मारा गया. उन्होंने बताया कि वह कथित रूप से मानसिक रूप से विकलांग (Mentally challenged) था.

अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया (cordon off) है और हमलावरों की तलाश के लिये अतिरिक्त बलों को मौके पर भेज दिया गया है.
(भाषा के इनपुट सहित)

यह भी पढ़ें: मुंबई के जेजे पुलिस स्‍टेशन के 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 48 क्‍वारंटाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 10:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button