दिल्ली सरकार ने प्रवासियों की घर वापसी को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की, जानें – arvind kejriwal led Delhi government has issued new guidelines on migrants nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रवासियों की घर वापसी को लेकर नया आदेश जारी किया है. (फाइल फोटो)
दिल्ली (Delhi) सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रवासियों के घर लौटने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश केवल डिस्ट्रेस्ड लोगों के लिए है. अब डीएम व अन्य अधिकारियों को भी आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
दिल्ली में रह रहे प्रवासियों को जाने को लेकर अभी भी संशय
बता दें कि दिल्ली के एलजी ने कुछ दिन पहले ही 10 नोडल अधिकारियों की एक टीम बनाई थी, जो देश के अलग-अलग राज्यों के साथ कॉर्डिनेशन का काम करेंगे. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब भी दिल्ली-एनसीआर के लाखों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचने में और वक्त लग सकता है.
दिल्ली के एलजी ने कुछ दिन पहले ही 10 नोडल अधिकारियों की एक टीम बनाई थी
खास तौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य सरकारों ने अभी तक दिल्ली-एनसीआर में फंसे लोगों को घर वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यूपी-बिहार और झारखंड के लिए अभी भी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
सभी जिले रेड जोन में
दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन घोषित हैं और यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अभी तक फैसला नहीं हो सका है कि दिल्ली से स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जाएंगी तो कब चलाई जाएंगी और उसके लिए क्या-क्या जरूरी चीजें होंगी.
ये भी पढ़ें: Lockdown: दिल्ली-NCR में रहने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की कब होगी घर वापसी?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 10:39 PM IST