देश दुनिया

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए जल्द शुरू होगा रथों का निर्माण, सरकार लेगी अंतिम फैसला- Construction of chariots for Lord Jagannath journey will begin soon | nation – News in Hindi

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए जल्द शुरू होगा रथों का निर्माण, सरकार लेगी अंतिम फैसला

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए जल्द ही बनने शुरू होंगे रथ (फाइल फोटो)

भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की विश्व प्रसिद्ध वार्षिक यात्रा के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से रथों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

भुवनेश्वर. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (SJTMC) ने 23 जून को प्रस्तावित, भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की विश्व प्रसिद्ध वार्षिक यात्रा के लिए रथों का निर्माण शुरू करने पर सोमवार को सहमति जताई.

पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव की अध्यक्षता में एसजेटीएमसी की बैठक में यह फैसला लिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से रथों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. बैठक के बाद महाराज दिव्य सिंह देव ने बताया, ‘प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से रथों के निर्माण को शुरू करने पर सहमति जताई क्योंकि यह धार्मिक समारोह नहीं है बल्कि निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधि है.’

राज्य सरकार लेगी अंतिम फैसला

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले पर अंतिम फैसला राज्य सरकार लेगी. उन्होंने कहा कि पुरी में अब तक कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. देव ने बताया कि पुरी शहर ग्रीन जोन में आता है इसलिए निर्माण कार्यों पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए.ये भी पढ़ें-  

Lockdown 3.0: महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुलने पर भड़के AIMIM सांसद, कहा- जबरन कराएंगे बंद

गुटखा खाने वाले सावधान! स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की तंबाकू पैक पर नई चेतावनी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 9:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button