छत्तीसगढ़
नारायणपुरः सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई शुरू दफ़्तरों की अधिकांश सामग्री की जा रही सेनिटराईज
नारायणपुरः सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई शुरू
दफ़्तरों की अधिकांश सामग्री की जा रही सेनिटराईज
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजनों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य मैदानी कार्यालयों को सेनिटराईज करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में रंग-रोगन कार्यालयों में आम नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारी द्वारा उपयोग किये जाने वाली सतही सामग्रियों यथा दरवाजे खिड़की, टेबल ख्ुार्सी इत्यादि को सेनिटराईज किया जा रहा है। कार्यालय के मुख्य द्वार पर गार्ड द्वारा कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य लोगों का सेनिटाईजर से हाथ साफ करवाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यालय में हाथ धोने के लिए हैेंडवाश की भी व्यवस्था की गयी है। परिसर की साफ-सफाई भी की जा रही है। इसके साथ ही अनुपयोगी एवं टूटे-फूटे सामग्रियों को राईटआफ भी किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100