खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आगजनी में घायल मजदूर की हुई मौत लीपापोती में जुटे फैक्ट्री मालिक और शुभचिंतक

मुख्यमंत्री व उद्योगमंत्री से शिकायत की तैयारी

भिलाई। भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित श्याम केमिकल फैक्ट्री के आगजनी में गंभीर रूप से घायल मजदूर ने आज सेक्टर-9 अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में भिलाई-3 पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इस बीच फैक्टी मालिक व उसके शुभचिंतकों द्वारा मामले पर लीपापोती की तैयारी शुरू कर दिए जाने की चर्चा है। दूसरी तरफ एक पक्ष की ओर से मृतक मजदूर के परिजनों के हित में मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से शिकायत करने की खबर है।

बीते मंगलवार को श्याम केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी हो गई थी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर गोपेन्द्र पिता ईश्वर (35 वर्ष) निवासी ग्राम पचपेड़ी, भिलाई-3 की आज तड़के मौत हो गई। गोपेन्द्र फैक्ट्री में लगी आग के चलते 90 प्रतिशत जल गया था और उसे सेक्टर-9 अस्ताल के बर्न यूनिट में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।

बताया जाता है कि श्याम केमिकल फैक्ट्री का मालिक कमल चौहान है और उसके द्वारा तथाकथित अपने शुभचिंतकों के माध्यम से आगजनी के चलते हुई मजदूर की मौत के मामले पर लीपापोती किए जाने की कोशिशें लगातार जारी है। फैक्ट्री मालिक की मजदूर विरोधी मंशा को देखते हुए एक समूह विशेष के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा को लिखित में शिकायत किए जाने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button