Lockdown 3 : छात्रों और मज़दूरों के बाद अब जनता की घर वापसी की बारी-Lockdown 3: Shivraj government will bring back people stranded in other states | bhopal – News in Hindi
सरकार ने प्लान तैयार कर लोगों की घर वापसी की तैयारी कर ली है. (फाइल फोटो)
सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के लोगों के भी घर वापसी की तैयारी की है. जो लोग अपनी गाड़ियों से दूसरे राज्य के टूर पर गए थे, उन्हें उस राज्य की सरकार के साथ बातचीत कर वहां से लौटने का इंतज़ाम किया जाएगा.
MP के 50 हजार लोग फंसे
सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों के भी घर वापसी की तैयारी की है. जो लोग अपनी गाड़ियों से दूसरे राज्य के टूर पर गए थे, उन्हें उस राज्य की सरकार के साथ बातचीत कर वहां से लौटने का इंतज़ाम किया जाएगा. हालांकि सरकार ने साफ किया है कि दूसरे राज्य में रेड जोन में फंसे लोगों को फिलहाल आने की अनुमति नहीं होगी. एमपी के तकरीबन पचास हजार लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं.इन लोगों ने राज्य सरकार से घर वापसी की परमिशन मांगी है.
मजदूरों की वापसी के लिए 31 ट्रेनराज्य सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए 31 स्पेशल ट्रेन चलाने की केंद्र से अपील की है. सबसे ज्यादा ट्रेन महाराष्ट्र से चलाई जाएंगी. तीन ट्रेन महाराष्ट्र से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचेगी. हर दिन एक ट्रेन रवाना होगी. 2 दिन बाद पहली ट्रेन महाराष्ट्र से प्रदेश के लिए रवाना होगी. इसके लिए सरकार ने 65000 मजदूरों की जानकारी जुटाई है. सरकार के मुताबिक 25000 लोगों को पोर्टल के जरिए जोड़ा गया है. गुजरात में अभी प्रदेश के 50 हजार मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों की संख्या जुटाने के लिए हेल्पलाइन नंबर की सेवाओं को बढ़ाया गया है.
केंद्र से 12 सौ करोड़ के पैकेज की मांग
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से बारह सौ करोड़ रुपए का पैकेज देने की मांग की है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए यह राशि मांगी गई है. साथ ही केंद्र सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपकरण देने की भी मांग रखी है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कूल-कूल : Lockdown में खुली रहेंगी कूलर-पंखा-एसी और फ्रिज की दुकानें
प्रवासी मज़दूरों के लिए मेधा पाटकर ने किया सत्याग्रह, lockdown पर उठाए सवाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 8:03 PM IST