छत्तीसगढ़
कर्मचारी व विभाग की बात है प्रेस को जानकारी देना जरुरी नही है ! कहा आबकारी निरीक्षक खंडूजा
- कर्मचारी व विभाग की बात है प्रेस को जानकारी देना जरुरी नही है ! कहा आबकारी निरीक्षक खंडूजा
- सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
-
कवर्धा -: आबकारी विभाग में नियम व कानून का राज नही चलता सुत्र बताते है ! आबकारी विभाग कवर्धा में खंडूजा नियम कायम है ? साहब जो तय करें वही जायज है ? वही कानून है ? बोडला शराब दूकान के एक प्लेसमेंट कर्मचारी दीपचंद बंजारे जो विक्रेता के पद पर सेवा दें रहे थे पर आज अचानक बिना कोई कारन के दूकान में घुसने न दिया जाए सुपरवाइजर को निर्देश नितिन खंडूजा ने दे दिया है ! दीपचंद बंजारे जब दूकान गया तो सुपरवाइजर ने दूकान में घुसने मना कर दिया है ! जबकी दीपचंद बंजारे ने किसी प्रकार का गलत काम नही किया है ! बाऊजुद काम से बेदखल करना आबकारी विभाग के कर्मचारी का मनमानी के अलावा भृष्ट्रचार का एक खेल है ? बताया जाता है ! ये तरीका पहले भी अपनाया गया है !सूत्रनुसार बेरोजगारो से शराब दूकान में काम के बहाना में धोखा किया जाता है !प्लेसमेंट के नाम पर एक निर्धारित वेतनमान देने के वादा कर नियुक्ति के नाम पर एक मोटी रकम लेकर काम पर रखा जाता है !और ऊपर से ग्यारन्टी के नाम पर डी डी लिया जाता है ! इस प्रक्रिया के बाद काम कुछ महिना कराया जाता है ! और जितना वेतन देने की बात की जाती है ऊतना नही दिया जाता और कुछ महिना बाद बीना कोई कारण बीना सूचना के काम से बेदखल कर दिया जाता है! फिर ऊक्त प्रक्रिया से एक नया बेरोजगार को मोहरा फिर बनाते है! इस खेल से बेरोजगार ठगे जा रहे है ! सरकार इस भृष्ट्रचार रुपी खेल को नही रोक पाती है तो अनेक बेरोजगार शराब दूकान में काम करने के नाम पर ठगे जायेगें !
बाईट
कर्मचारी और विभाग के बीच की बात है प्रेस को जानकारी देना आवश्यक नही है ! नितिन खंडूजा
आबकारी स•निरीक्षक कवर्धा
उक्त जानकारी दबका संदेश को विजय धृतलहरे सरपंच खरहट्टा ने दी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100