देश दुनिया

Lockdown-3: दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने ग्राहकों को छूट और गिफ्ट देने की घोषणा की – Power distribution companies in Delhi announce rebates, prizes for consumers | delhi-ncr – News in Hindi

Lockdown 3.0: ऐसा किया तो दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियां देंगी बिल में छूट के साथ गिफ्ट भी

सांकेतिक फोटो.

लोगों को खुद मीटर की रीडिंग लेकर बिजली का बिल जमा करवाने को लेकर जागरुक करने के लिए लिया गया निर्णय. कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद हो रही थी समस्या.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में अब एक बार फिर लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसमें कुछ छूट भी दी गई है. वहीं अब लॉकडाउन के चलते बिजली के मीटर रीडिंग नहीं होने और बिलों की राशी बिजली वितरण कंपनियों तक नहीं पहुंचने के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली में बिजली बिल की खुद रीडिंग कर समय पर बिल जमा करवाने को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अब ग्राहकों को बिल पर आकर्षक छूट के साथ ही गिफ्ट देने की भी बात कही है. कंपनियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते मीटर की रीडिंग नहीं हो पा रही है. ऐसे में बिल जमा होने की दर भी काफी कम हो गई है. इसी को सही करने के लिए ये निर्णय लिया जा रहा है.

खबर पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 7:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button