छत्तीसगढ़

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 45 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

सबका संदेश/कोंडागांव। कोरोना संक्रमण काल में भी पीसीसी अध्यक्ष व विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर निर्माण कार्यो का जायजा व निरिक्षण कर क्षेत्रवासीयों के समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो को समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित कर रहे हैं । इसी तारतम्य में क्षेत्र वासियो की वर्षो पुरानी पलारी-शामपुर-माकड़ी पहुंच मार्ग जिस मार्ग से ग्राम नगरी सिहावा बडेराजपुर बाँसकोट से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय आवागमन करते है और जिसके चौड़ीकरण के लिए मोहन मरकाम क्षेत्र वासीयो के साथ लगातार संघर्ष करते रहे है और जिसकी स्वीकृति के लिए उनके नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने माकड़ी से कोंडागांव तक पदयात्रा कर तत्कालीन भाजपा सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया था। किंतु भाजपा की सरकार व स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा उक्त कार्य को स्वीकृत नही होने दिया। लेकिन कांग्रेस शासन आते ही मरकाम जी द्वारा पत्र के माध्यम से क्षेत्र वासियो की उक्त समस्या से राज्य सरकार को अवगत करा, कार्य को स्वीकृत करवाया गया और अब 32 किलोमीटर लंबी व 26 करोड़ की लागत से क्षेत्र वासियो की इस महती व बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण के कार्य का व ग्राम गुलभा से आलवाड़ मार्ग लंबाई -3.20 किमी. लागत – 233.46 लाख,  चिचडोंगरी-बांसगांव- जोगी आलवाड़ मार्ग लंबाई -15.30 कि.मी लागत -545.58 एवम दहिकोंगा से गोलावण्ड मार्ग लंबाई -15.20 किमी. लागत 1077.24 लाख, कुल चार बहुउदेश्यीय सड़क जिनकी कुल अनुमानित लागत 45 करोड़ रूपये है, के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। जिससे आने वाले समय क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ा मरकाम ने

क्षेत्र के भृमण के दौरान मरकाम जी तेन्दूपत्ता वनोपज संग्रहण कर रहे ग्रामिणों से रूबरू हुए उनके साथ तेन्दूपत्त्ता तोड़े एवं संग्रहण मुल्य की जानकारी ली साथ ही उन्हे मास्क व अल्पाहार वितरण किया और उन्हें वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने हेतु सतर्क रहने की सलाह देते हुए सामाजिक दूरी बनाने, हाथ धोते रहने एवं बहुत ज्यादा जरूरी हो, तो ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। इस अवसर पर विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button