Uncategorized

निगमायुक्त सुंदरानी ने किया प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल

विद्याधर को बनाया सहायक प्रभारी अधिकारी आवास एवं गुमटी

भिलाईं। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त सुंदरानी ने निगम कर्मचारी के कार्यों में फेरबदल करते हुए विद्याधर देवांगन डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिक निगम भिलाई को वर्तमान दायित्व के साथ-साथ सहायक प्रभारी अधिकारी आवास/ दुकान / गुमटी का दायित्व निर्वहन करने हेतु आदेश जारी किया है साथ ही सुश्री निकहत सबरीन उप अभियंता को जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर अनुविभाग से स्थानांतरित कर जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर अनु विभाग में पदस्थ किया है।

नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विगत कुछ दिनों पूर्व समीक्षा बैठक में आवास/ गुमटी /दुकान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अतिरिक्त रूप से कर्मचारी संलग्न कर दायित्व देने हेतु आयुक्त श्री सुंदरानी को निर्देशित किया था ताकि निगम क्षेत्र अंतर्गत जनता को  सीधे लाभ मिलने वाले योजना को प्रगति पर लाया जा सके इसी आधार पर आयुक्त ने आवास/ गुमटी /दुकान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभारी अधिकारी के माध्यम से संचालित करने के लिए विद्याधर देवांगन को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button