DRDO ने बनाया UV ब्लास्टर टावर, 10 मिनट में कमरा कर देगा वायरस मुक्त | Drdo developes UV Disinfection tower UV blaster for Covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi


DRDO ने बनाया उपकरण.
डीआरडीओ (DRDO) के अनुसार इस यूवी ब्लास्टर से कोरोना वायरस (Covid 19) के अति संवेदनशील क्षेत्रों को कम समय में वायरस मुक्त किया जा सकता है.
डीआरडीओ के अनुसार इस यूवी ब्लास्टर से कोरोना वायरस के अति संवेदनशील क्षेत्रों को कम समय में वायरस मुक्त किया जा सकता है. इसे दिल्ली स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ने गुरुग्राम की कंपनी न्यू एज इंस्ट्रूमेंट एंड मैटीरियल्य प्रा. लि. के साथ मिलकर बनाया है.
डीआरडीओ के अनुसार यूवी ब्लास्टर को कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को कीटाणु रहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह उत्पाद एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल, मेट्रो, होटल, फैक्टरी और ऑफिसों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे वाईफाई के जरिये भी दूर से चलाया जा सकता है. 12 गुणा 12 का कमरा यह 10 मिनट में वायरस मुक्त कर सकता है. वहीं 400 स्क्वायर फीट क्षेत्र को यह 30 मिनट में वायरस मुक्त कर देगा.
वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2573 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42836 केस सामने आ चुके हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए. यह अब तक का 24 घंटे में सबसे अधिक ठीक होने का आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 11762 ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 29685 है. वहीं देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 27.52 फीसदी हो गई है.यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय को मिली चेतावनी, Lockdown के चलते बढ़ सकती है Population
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 6:13 PM IST