CM बनाम गवर्नर: राज्यपाल धनकड़ बोले- बंगाल बनता जा रहा है पुलिस का राज्य | Governor Jagdeep Dhankhar said West Bengal is becoming police state Mamata Banerjee coronavirus | nation – News in Hindi
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- पश्चिम बंगाल ‘पुलिस राज्य’ बनता जा रहा है (फाइल फोटो)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखा, ‘कड़वा सत्य यह है कि लोग जानते हैं कि राज्य में कौन हड़पवादी है और सत्ता को संविधान से इतर चला रहा है.’
राज्यपाल ने सीएम ममता को लिखे पत्र में कहा, ‘दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल ‘पुलिस राज्य’ के तौर पर उभर रहा है और अगर किसी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाल दिया जो सत्तारूढ़ दल को पसंद नहीं है तो उसके दरवाजे पर पुलिस पहुंच जा रही है.’ उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि मुख्यमंत्री ‘हकीकत से रू-ब-रू हों’ और कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों को राहत मुहैया कराएं.
लोगों को पता सरकार और सिंडिकेट कौन चलाता है- राज्यपाल
धनखड़ ने बनर्जी को पत्र लिखा, ‘कड़वा सत्य यह है कि लोग जानते हैं कि राज्य में कौन हड़पवादी है और सत्ता को संविधान से इतर चला रहा है, कौन सरकार चलाता है और कौन सिंडिकेट. यह एबीसीडी कौन है! यह सब खुला रहस्य है. निश्चित तौर पर मैं उनमें से एक नहीं हूं, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मुझे राज्य के हालत के बारे में जानकारी है.’मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वक्त से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान चल रहा है. राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 14 पन्नों का पत्र लिखकर 37 मुद्दों को लेकर निशाना साधा था. राज्यपाल के खत का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने भी 14 पन्नों का पत्र लिखा था. कोरोना महमारी के बीच ममता ने राज्यपाल न केवल कोरोना के दौरान सत्ता हड़पने का आरोप लगाया है, बल्कि खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वो सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
ये भी पढ़ें :- गुटखा खाने वाले सावधान! स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की तंबाकू पैक पर नई चेतावनी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 4:50 PM IST