अब गरीबी रेखा के लोगों को निगम देगी पहचान पत्र
समीक्षा बैठक में महापौर और आयुक्त ने दिये अधिकारियों को निर्देश
भिलाई। शहर में निवासरत् गरीबी रेखा के नीचे के परिवार को पहचान पत्र बनाकर प्रदान किया जायेगा। जिससे गरीबी रेखा के सर्वे क्रमांक के अभाव में इधर-उधर भटकने वाले लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।
महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव, आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो रहे लोगों को लाभान्वित करने के लिए उक्त निर्देश निगम के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि हमारी प्राथमिकता बीपीएल श्रेणी के पात्र परिवारों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का है। निगम क्षेत्र में लगभग 70 हजार गरीबी रेखा की सीमा में दर्ज परिवारों में से अभी भी 10 हजार परिवार ऐसे हैं जो पात्र होते हुए भी जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। ऐसे लोगों को शिविर लगाकर एवं घर-घर सर्वे कर पहचान किया जाकर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। इसी प्रकार निगम में कार्यरत् प्लेसमेंट कर्मचारी जिन्हे कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एवं चिकित्सा लाभ हेतु कटने वाली राशि (ईएसआई) की जानकारी नही हो पाती उन्हे भी कार्ड बनाकर प्रदान किया जायेगा।
महापौर एवं आयुक्त ने समीक्षा बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल प्रदाय की सम्पूर्ण तैयारी योजना बनाकर करने को कहा। महापौर श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि समय रहते पम्प हाउस में लगे मोटर की जांच कर आवश्यक तैयारी कर लें। आपतकाल की स्थिति के लिए संधारण के अभाव में बंद पड़े मोटर पम्पों को रिपेयरिंग करवाकर रखें । आयुक्त ने कहा कि टैंकर से जल प्रदाय हेतु टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। जलस्तर गिरने वाले हेण्ड पम्पो की पहचान कर प्रारंभिक तैयारी कर लेवें। भीषण गर्मी में तैयारी के अभाव में किसी क्षेत्र में पेयजल प्रदाय प्रभावित हुआ तो संबंधित के खिलाफ सीधी कार्यवाही होगी।
महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् शहर में बनाये जा रहे मकानों की जोनवार समीक्षा की। उन्होने गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के तहत् लोगों को मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सभी पेंशन योजना की बारीकियों से समीक्षा की। असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना में पंजीकृत श्रमिकों के उत्थान के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। राज्य शासन द्वारा आबादी क्षेत्र में करवाये गये सर्वे कार्य की प्रगति से महापौर अवगत हुए।
बैठक में आयुक्त सहित अधीक्षण अभियंता, सभी जोन आयुक्त, जलकार्य, भवन विभाग, पेंशन शाखा, असंगठित कर्मकार के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।