Lockdown: दुकानें बंद हुईं तो यहां पर पुलिस ही बेचने लगी जब्त की गई शराब-Lockdown Mathura police sold 6 thousand peti of illegal liquor with the help of liquor mafia dlnh | mathura – News in Hindi
Demo Pic.
मथुरा पुलिस ने जब्त की थी 6 हजार पेटी शराब, लॉकडाउन के दौरान चौकी इंचार्ज और 3 सिपाहियों ने माफिया के हाथों शराब बेच दी. एसएसपी को भनक लगी तो स्टिंग ऑपरेशन करा 2 सिपाही और 2 दलालों को भिजवाया जेल.
जब्त शराब बेचने की ऐसे खुली पोल
कुछ दिन पहले कोसीकलां में शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था. ट्रक को जब्त कर पुलिस की कस्टडी में खड़ा कर दिया गया था. लेकिन जब्त ट्रक में से आधी शराब गायब हो गई. मामला खुलता देख इलाके की पुलिस लीपापोती में लग गई. इसकी भनक एसएसपी मथुरा को हो गई. उन्होंने एक महिला एसआई और एक दरोगा की टीम बनाकर स्टिंग ऑपरेशन कराया. गायब हुई शराब खरीदने के लिए यह टीम पहुंच गई. जहां से यह शराब बेची जा रही थी, वहां आरोपी सिपाही की कार भी खड़ी थी. उसी में से निकालकर टीम को शराब दी गई. तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
कागजों में नष्ट कर बेच देते थे शराबजांच में सामने आया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने सिर्फ इसी ट्रक की, बल्कि कोटवन चौकी पर जब्त शराब भी बेची है. जांच हुई तो सामने आया कि कोटवन पर जो भी शराब जब्त की जाती है, उसे कागजों में नष्ट होना दिखा दिया जाता है. इसके बाद बाजार में एक शराब माफिया के हाथों बेच दिया जाता था. जब पकड़ी गई शराब की गिनती कराई गई तो मालूम पड़ा कि 5 हजार पेटी शराब कम है.
मामला खुलते ही फरार हो गए पुलिस वाले
चर्चा यह भी है कि जब मथुरा एसएसपी मामले की तह तक पहुंच गए तो इसकी भनक लगते ही कोटवन चौकी का स्टाफ फरार हो गया. लेकिन दो सिपाहियों को जेल भेज दिया गया. एक दारोगा और हैड मोहर्रिर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शराब माफिया को भी जेल भेज दिया गया है. शराब बेचने का यह धंधा कांशीराम आवास योजना के एक मकान और एक बंद पड़ी फैक्ट्री से किया जा रहा था.
वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है, “क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. मामले में अब तक 2 सिपाही व 2 शराब दलाल जेल भेजे गए हैं. 5822 पेटियां कोटवन चौकी से कम पाई गईं हैं.”
ये भी पढ़ें-
Lockdown: शराब की दुकान खुलने से पहले ही लगी आधा किमी लंबी लाइन, देखें VIDEO
Lockdown: दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कराऩे के आदेश, हंगामे के बाद सरकार ने लिया फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मथुरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 3:03 PM IST