3 तारीख को प्रेस स्वतन्त्रता दिवस पर दुर्ग छत्तीसगढ़ की नन्ही साहित्यकार प्रेक्षा डॉन गोधा “परी” 11 वर्ष और महक डॉन गोधा “मासूम ” 9 वर्ष ने किया काव्य गोष्ठी का संचालन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200504-WA0054.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
3 तारीख को प्रेस स्वतन्त्रता दिवस पर दुर्ग छत्तीसगढ़ की नन्ही साहित्यकार प्रेक्षा डॉन गोधा “परी” 11 वर्ष और महक डॉन गोधा “मासूम ” 9 वर्ष ने किया काव्य गोष्ठी का संचालन
देश के नामचीन साहित्यकारों के साथ कांफ्रेंस काव्य गोष्ठी में प्रेक्षा डॉन गोधा ने किया काव्य पाठ ।इसके संचालक थे रसिक गुप्ता जी जो दिल्ली से है ।
इसके साथ ही शाम को मोबाइल कालिंग के द्वारा एक और काव्य गोष्ठी में सम्मिलित होकर परी ने काव्य पाठ किया इसके संचालक थे आशीष चौहान जी ।
साथ ही प्रेक्षा और महक डॉन गोधा “मासूम” ने नई कलम नया कलाम साहित्यिक समूह के मासिक काव्य गोष्ठी और कवि सम्मेलन में किया संचालन जिसमे पूरे भारत से
लगभग 20 कवियों ने प्रतिभाग किया ।इसमे संस्थापक प्रफुल पंड्या “पागल” उपस्थित थे ।मुख्य अतिथि थे भिलाई से हरिप्रकाश गुप्ता जी ।और निर्णायक थी डॉ दीपिका सुतोदिया “सखी” और आभार व्यक्त किया निशा गुप्ता “अतुल्य” जी ने ।सभी ने नन्ही साहित्यकारों के संचालन की बहुत सराहना की ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100