छत्तीसगढ़ शासन दिखावा करना बंद करे :-प्रियांशू सिंह
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ सरकार का आज बहुत हुआ बहुत दिन से सरकार बोल रही है की दुरी बना के रखिये घर में रहिये तो आज सबसे जादा भीड़ लगने वाली स्थान शराब दुकान को क्यों खोला गया आज शासन प्रसासन के द्वारा बनाये गए नियमो से निराशा जताते हुए बजरंग दल बेमेतरा बेरला के प्रखंड सह संयोजक प्रियांशु सिंह ने सोश्यल मीडिया के माध्यम से कहा कि आपके द्वारा लगाए गए धारा 144 का हम सम्मान करते हुए हमारे हिंदुमहापर्व ,नवर्ष, रामनवमी, अपने घरों में ही मनाये क्योकि हम सब सरकार की नियमो का पालन करते थे की घर से बहर नहीं निकलना है व साथ साथ आस पास के प्रेरित के सम्पर्क में आने से कोरोना वायरस फैलती है तो हम घर पर ही रहे तो अब आपको लगता है कि शराब दुकान खोलने से लाभ हो रही है तो अपने आस पास के बहन,महिलाओं के घर जाकर उनके परिवार से पूछे क्या की आपके शराब दुकान खोलने से क्या हाल है अब घरो में
मैं सरकार से पूछता हूं क्या शराब दुकान मे क्या कोरोना की दवाई बाट रहे है अपनी सुरक्षा स्वयं से कर सकते है छत्तीसगढ़ घटिया सरकार के झूठे वादे की दिखावे की जरुरत नही है हमे प्रियांशु सिंह
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100