Covid-19: नोएडा में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत, हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स क्वरंटाइन | Death of one corona infected patient in Noida doctors nurse quarantine nodgm | delhi-ncr – News in Hindi
सुंदरनगर में हादसा.
Covid-19 Death: संक्रमित की मौत के उसके संपर्क में आए सभी लोगों का पता किया जा रहा है, बाद में इन सभी को भी क्वारेंटाइन में रख जांच की जाएगी.
संपर्क में आए लोगों की ली जा रही जानकारी
निगरानी अधिकारी ने बताया कि मृतक के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. मृतक का उपचार करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, मेडिकल स्टाफ के अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
विवादों में रहा है यह हॉस्पिटलयह अस्पताल इससे पहले विवादों में भी रहा है. उक्त अस्पताल के एंबुलेंस के चालक ने कोविड-19 के संदिग्ध मरीज को ग्रेटर नोएडा में सड़क पर फेंक दिया था. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामले में अस्पताल के एंबुलेंस चालक एवं अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है.
गौतमबुद्धनगर जिले में आवागमन पर प्रतिबंध जारी
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके बावजूद यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में आवागमन से संबंधित लागू प्रतिबंध जारी रहेगा. यहां के डीएम ने कहा है कि जिले में पहले से दूसरे राज्यों और जिले अंदर आवागमन की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बार भी किसी भी तरह की छुट नहीं मिलने जा रही है. फिलहाल इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को आने जाने की परमिशन मिली थी, वो अब भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी भीड़, बिना पास नहीं करने दिया जा रहा क्रॉस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 2:27 PM IST