छत्तीसगढ़

मास्क देने से पहले उनसे अनुरोध किया गया कि आपलोगो को पहले ये जो केमिकल है सेनेटाइजर से पहले हाथों को धोना है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

आज सुबह गोविन्दपुर लाल बाजार सब्जी मंडी जहाँ काफी संख्या में लोग जिले अथवा गाँव के भिन्न भिन्न छेत्रों से महिला ,बुजुर्ग एवम उनके बच्चे सब्जी को बेचने के लिए आते हैं और अपने परिवार का जीवन यापन चलाते हैं।लगभग दो तीन दिन से वहाँ पर जाकर सोशल डिस्टेनसिंग के अलावा मास्क भी लगाने के लिए उनको हाथ जोड़कर विनती गयी।इस परिस्थिति में हमलोगों को ज्ञात हुआ है की बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जिनके पास मास्क नही हैं हमलोगों ने बड़े भैया एवम समाजसेवी राजेश दुदानी जी से

 

https://youtu.be/0H5nHveLNLA

वार्तालाप किया और उन्होंने कहा कि मैं भी आपलोगों के साथ इस विकट परिस्थिति में हर संभव खड़ा हूँ और आपलोगोंके जज्बे को सलाम को करता हूँ ऐसे ही अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर प्रयास करते रहिए।आज सब्जी मंडी पहुंचकर लगभग तीन सौ मास्क का वितरण किया गया।मास्क देने से पहले उनसे अनुरोध किया गया कि आपलोगो को पहले ये जो केमिकल है सेनेटाइजर से पहले हाथों को धोना है उसके बाद अपने हाथों से मास्क को लगाना है क्योंकि आपको पता है कि आपकी सुरक्षा में जिला प्रशाशन से लेकर आम आदमी लगें हुए हैं क्योंकि एक छोटी सी गलती हम सबो को झेलनी पड़ सकती है इसलिए विनम्र निवेदन है कि सामाजिक दूरी का पालन करें।इस प्रकार

 

हमलोगों के बीच गोविंदपुर निवासी समाजसेवी राजेश दुदानी,रोहित भारती, प्रतीक कुमार जी का अभूतपूर्व

 

योगदान रहा और उनके सुपुत्र भी वहाँ पर आकर लोगो को जागरूक कर रहे थे ओर गोविन्दपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र जी सब इंस्पेक्टर नवनीत अश्विनी,एवम उनके सहयोगी लोगो ने भी काफी मदद किया।मौके पर रोहित भारती, प्रतीक कुमार,राजेश दुदानी,राहुल दुदानी आदि लोग मौजूद थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button