Facebook यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, जल्द फेसबुक पर ये विडियो देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे – big news for Facebook users fb soon take charge for access to live streams | tech – News in Hindi


Facebook यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ये विडियो देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे!
Facebook यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर. फेसबुक (Facebook) पर लाइव वीडियो देखने के लिए यूजर्स को पेमेंट करना पड़ सकता है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों की मदद के लिए ऐसा किया जा रहा है.
म्यूजिशियंस, कामेडियंस, पर्सनल ट्रेनर को मिलेगी मदद
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से म्यूजिशियंस, कामेडियंस, पर्सनल ट्रेनर, स्पीकर्स जैसे लोग कहीं परफॉर्म नहीं कर पा रहे. इसलिए वे फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए लोगों से कनेक्ट हो रहे हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में फेसबुक क्रिएटर्स और स्मॉल बिजनेस की मदद के लिए उन्हें लाइव वीडियो पर एक्सेस फीस का विकल्प देकर मदद करना चाहती है. यह टूल ऑनलाइन परफॉरमेंस से लेकर क्लासेज और प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस तक के लिए रहेगा.
(ये भी पढ़ें:- बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका) डोनेट बटन भी एड कर सकेंगे
फेसबुक का नया टूल उनकी भी मदद करेगा, जो वीडियो स्ट्रीम्स की मदद से किसी चैरिटी के लिए फंड जुटाना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी एड कर सकेंगे. डोनेट ऑप्शन से जुटाई गई 100 फीसदी रकम को फेसबुक सीधे नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट में भेज देगा और इसका जरा सा हिस्सा भी नहीं लेगा.
कैसा होगा फीचर इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं
फेसबुक की ओर से इस नए फीचर पर अभी और स्पष्टता लाया जाना बाकी है. यह फीचर कब से आएगा और इस पर कोई लिमिटेशंस होंगी या नहीं, इन सभी डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 1:55 PM IST