देश दुनिया

वाराणसी में खुली बनारसी पान की दुकान, शौकीनों के चेहरे पर मुस्कान, लगी लाइनें- Banarasi paan shop opened in Varanasi people lines to buy upra upas | varanasi – News in Hindi

वाराणसी में खुली बनारसी पान की दुकान, शौकीनों के चेहरे पर मुस्कान, लगी लाइनें

वाराणसी में बनारसी पान की दुकानें खुल गई हैं

बनारस (Varanasi) में आज से कई वस्तुओं के दुकानों को खुलने की छूट दी गई है हालांकि अभी भी इन दुकानों को हॉटस्पॉट क्षेत्रो में खुलना प्रतिबंधित है. आपको बता दें कि बनारस में अभी भी 23 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं, जिसके कारण इस शहर को अभी भी रेडजोन में रखा गया है.

वाराणसी. पूरे 45 दिन बाद बनारस (Varanasi) में जिला प्रशासन के आदेश के बाद बनारसी पान (Banarasi Pan) की बिक्री शुरू हुई है. इसके बाद पान के शौकीन लोगों को बड़ी राहत मिली है. वाराणसी के रथयात्रा स्थित केशव पान भंडार में पान के शौकीन लाइन लगा के पान खरीदते दिखे. पूरे 45 दिन बाद आज वाराणसी में पान की दुकान खुली है, जिसके बाद आज से बनारसियों ने पान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले हैं. बता दें पान व्यवसाय बनारस के प्रमुख व्यवसायों में एक माना जाता है. लेकिन इसके बंद होने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगो प आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.

जिला प्रशासन ने पान की दुकान खोलने की दी छूट

ऐसे में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने पान के दुकानदारों को दुकान खोलने की छूट दी है. जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने काफी राहत महसूस की है. वहीं पान खाने के शौकीन लोग इन दुकानों को खुलने से काफी खुश नजर आए. बनारस में पान का नशा ही सबसे बड़ा नशा माना जाता है. स्थानीय लोगो का कहना है कि इस लॉकडाउन में पान न खाने से काफी तनाव का सामना पड़ रहा था, ऐसे में अब इसकी दुकान खुलने से 17 मई तक का लॉकडाउन में राहत मिलेगी.

23 हॉटस्पॉट हैं शहर मेंबनारस में आज से कई वस्तुओं के दुकानों को खुलने की छूट दी गई है हालांकि अभी भी इन दुकानों को हॉटस्पॉट क्षेत्रो में खुलना प्रतिबंधित है. आपको बता दें कि बनारस में अभी भी 23 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं, जिसके कारण इस शहर को अभी भी रेडजोन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:

आबकारी विभाग का ऐलान- UP में व्यक्ति एक बार में खरीद सकता है सिर्फ इतनी शराब

Lockdown 3.0: लखनऊ में खुली शराब की दुकानें, ग्राउंड जीरो पर उतरा आबकारी विभाग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 2:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button