छत्तीसगढ़

सरकार कितना भी सुधारे हम नहीं सुधरेंगे-नागरिक कक्कड़ गली बुधवारीपारा

सरकार कितना भी सुधारे हम नहीं सुधरेंगे-नागरिक कक्कड़ गली बुधवारीपारा

डोंगरगढ-देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

देश को स्वच्छ व सुंदर बनाकर महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की योजना बनाई ताकि देश में यहां वहां कहीं भी फेंकने वाले कचरों

 

से होने वाली बीमारी से बीमारियों व बीमारियों में होने वाले अतिरिक्त खर्च को बचाया जा सके लेकिन देश में कुछ लोग उस मूर्ख की तरह है जिन्हें यदि स्वंम ब्रम्हा भी धरती पर आकर समझाए तो उन्हें समझ में नहीं आ सकता है यानी जिन्हें गंदगी करने की आदत पड़ जाती हैं उन्हें सफाई हजम नहीं होती वे साफ जगह देखते ही वहां गंदगी फैला देते है।

 

 

केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति देशवासियों को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों के अंदर जागरूकता उनके जागते ही कहीं रुक जाती हैं और वे अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से अपने मोहल्ले, अपने नगर को गंदा करने में लग जाते है।
कुछ ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ का है जहां पर कुछ मोहल्ले के नागरिक ऐसे हैं जिनकी आंखों में साफ सुथरी जगह कांटे की तरह चुभती है और वे बड़ी फुर्ती में उस जगह को गंदा करने का बीड़ा उठा लेते है। इसी तरह का हाल धर्मनगरी डोंगरगढ का है जहां पर कुछ मोहल्ले के लोग ऐसे है जिन्हें सफाई से एलर्जी है इन्हीं में से एक है बुधवारीपारा कक्कड़ गली के नागरिक जहां पर रोजाना मिशन क्लीन सिटी की कचरा गाड़ी घूमने के बाद भी सुबह से कूड़ादान में कचरों का ढेर लग जाता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा रोजाना इन कूड़ादानो की सफाई की जाती हैं लेकिन यहाँ के नागरिक इतने सफाई विरोधी है कि सफाई करने के 10 मिनट बाद ही वहां पर कचरों का ढेर लग जाता है यहां के नागरिकों को पालिका कर्मचारियों के द्वारा समझाईश देने के बाद उन्हें समझ में नहीं आता और कोरोना काल जैसे दौर में भी गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और उनके द्वारा की गई गंदगी नालियों को जाम कर रही हैं। जबकि नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लगातार कूड़ादानो, नाला, नालियों की सफाई कर गली मोहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन कक्कड़ गली के इन नागरिकों को कोरोना जैसी महामारी से कोई लेना देना नहीं है और वे लगातार गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।शासन प्रशासन को ऐसे सफाई के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए ताकि कोरोना काल मे धर्मनगरी को साफ और स्वच्छ रखा जा सके।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button