शराब दुकानों को खोलनें का योगेश तिवारी ने किया विरोध
शराब दुकानों को खोलनें का योगेश तिवारी ने किया विरोध
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि लाकड़ाउन की स्थिति में प्रदेश की शराब दुकानों को बंद किया गया है यह प्रदेश सरकार का अंजाने में किया गया अच्छे कार्यों में से एक है शराब दुकानों के बंद होने से छत्तीसगढ़ में शांति का वातावरण बन गया है गांव से लेकर शहर तक घरेलू हिंसा का एक भी प्रक्करण सामनें नहीं आया है छत्तीसगढ़ सरकार सर्वे करवाकर देख ले अगर आधी आबादी भी शराब दुकानों को खोलनें की मांग करें तो दुकानें खोल देनी चाहिए लेकिन अगर आधी आबादी दुकानों को बंद करने की मांग करें तो प्र्रदेश में शराबबंदी की मांग करें तो यह कांग्रेस सरकार के लिए सुनहरा अवसर है जनता का समर्थन पाने और का अपनें चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा करने का अच्छा अवसर है योगेश तिवारी ने कहा है लेकिन जनता की इच्छा के विरुद्ध जाकर शराब दुकानों को खोलनें का प्रयास किया तो यह एक प्रकार से जनभावनाओं का अनादर है जनता की भावनाओं का अपमान है योगेश तिवारी ने आबकारी मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे जिसमें प्र्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही गई है यह जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हथियाने का हथियार था क्या आबकारी मंत्री का शराब दुकानों को खोलनें संबंधि बार बार ब्यान आना ऐसा लगता है कि यह सरकार बिना शराब के नहीं चल सकती अंत में योगेश तिवारी ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शिघ्र ही प्र्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किया जाय अगर शराब दुकानों को खोली जायेंगी तो हमारे प्रदेश के धार्मिक संस्थानों पर से प्रतिबंध हटा कर उन्हे भी खोलना चाहिए
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100