देश दुनिया

आबकारी विभाग का ऐलान- UP में एक व्यक्ति सिर्फ खरीद सकता है डेढ़ लीटर शराब- Excise department says person can only buy one and a half liter liquor in UP in the next 4 days upas | lucknow – News in Hindi

आबकारी विभाग का ऐलान- UP में एक व्यक्ति सिर्फ खरीद सकता है डेढ़ लीटर शराब

प्रदेश में शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस दौरान कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक सीमित मात्रा में ही शराब लोग खरीद सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1 बार मे सिर्फ 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा, 2 बीयर की बोतल, 3 केन ही खरीदी जा सकती है.

लखनऊ. कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस बीच सरकार ने तमाम रियायतों का ऐलान भी किया है. सबसे ज्यादा चर्चा शराब (Liquor) की बिक्री शुरू करने के ऐलान की है. उत्तर प्रदेश में ऐलान होते ही शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में शराब की दुकानों पर खरीददारों की लाइनें देखी जा रही हैं.

प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस दौरान कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक सीमित मात्रा में ही शराब लोग खरीद सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1 बार मे सिर्फ 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा, 2 बीयर की बोतल, 3 केन ही खरीदी जा सकती है.

प्रमुख सचिव ने इस दौरान ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों पर आबकारी के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में उमड़ा खरीदारों का हुजूमबता दें राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में आज 10 बजे से शराब की दुकानें खुल गईं. शराब की दुकानों के खुलते ही यहां खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते नजर आए.

एक व्यक्ति को डेढ़ लीटर से ज्यादा शराब न देने का आदेश

इसी तरह बाराबंकी में भी करीब 40 दिन बाद शराब की दुकान खुलने से लोग खरीदारी को आतुर दिखे. जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलने का समय निर्धारित किया है. एक व्यक्ति को डेढ़ लीटर से ज्यादा शराब न देने का आदेश हुआ है. जारी भीड़ के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का असर भी हर दुकान पर दिख रहा है. दुकानों पर आबकारी और थाने की पुलिस का पहरा है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ दुकानों का दौरा कर रहे हैं.

आगरा और मेरठ में नहीं खुलीं शराब की दुकान

बता दें दो हफ्ते के लिए बढ़ाये गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है. साथ ही इस दौरान आमजनों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए सशर्त कुछ छूट भी दी गई है. हालांकि, रेड जोन के हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों में पाबंदी पहले की तरह ही लागू रहेगी. लॉकडाउन-3 में यूपी के 2 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी. सूबे के सर्वाधिक प्रभावित आगरा और मेरठ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट न देने का जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. लिहाजा, आगरा व मेरठ में फिलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

इनपुट: राजीव पी सिंह/अनिरुद्ध शुक्ला

ये भी पढ़ें:

लखनऊ में सुबह 10 बजे खुली शराब की दुकान, उमड़ा लोगों का हुजूम

रेड जोन रायबरेली बॉर्डर पर अचानक पहुंचीं मजदूरों से भरी 45 गाड़ियां, अफरा-तफरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 12:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button