कॅरोना का कोई डर नही लॉक डाउन के बीच आज प्रदेश में खुली शराब दुकानें… पियक्कड़ों की लग गई भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन तक नही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
लॉक डाउन के बीच आज प्रदेश में खुली शराब दुकानें… पियक्कड़ों की लग गई भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन तक नही
कांकेर लोगों के तीसरे चरण के पहले दिन केंद्र सरकार ने देश भर के कई क्षेत्रों में छूट दी गई है वही लॉक डाउन लगने के बाद कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए
देश भर की शराब दुकानों को बंद करवा दिया गया था, लेकिन आज से शराब की दुकानें खुल गई। दुकान खुलते ही पियक्कड़ों की भीड़ दुकानों में उमड़ पड़ी और सुबह से ही दुकानों में भीड़भाड़ मची रही। यहां तक कि कोरोना वायरस के खतरे से भी लोग भी बेखबर नजर आए।
कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉक डाऊन के बीच केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने शराब दुकानों को बंद करवा दिया था, लेकिन 4 मई से ग्रीन जोन एरिया की शराब की तमाम दुकानें खुल गई। सुबह शराब दुकान खुलते ही पियक्कड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी।काफी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पहुंच गए। हैरानी की बात तो यह है कि इन दुकानों में कहीं-कहीं पर सुरक्षा को भी नजरअंदाज किया गया था। शराब दुकानों में असुरक्षित ढंग से लोग शराब खरीदने लाइन लगाते नजर आए।
प्रशासन द्वारा लॉक डाऊन के बीच अत्यावश्यक सामानों की आपूर्ति बहाल रखने के लिए किराना, सब्जी की दुकानों को छूट प्रदान की गई है जिससे उक्त दुकानें खुली हुई हैं। शराब दुकानों को भी अत्यावश्यक सेवाओं में शुमार किया गया है। जानकारों की मानें तो शराब दुकानों को अधिक समय तक बंद कर पाना आसान नहीं है। इनका प्रतिदिन का टैक्स लाखों में होता है।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा पालन
शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकांश दुकानों के बाहर गोला तो बनाया गया है लेकिन संख्या इतनी ज्यादा है कि गोला कम पड़ जा रहे हैं। भीड़भाड़ में लोग एक दूसरे के पास खड़े होकर शराब की खरीदी कर रहे है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100