छत्तीसगढ़

सरकार शराबियो के साथ-2गरीबो की मदद की भी पहल करे-सुशीला सोनी रायपुर

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

शराब दुकान खोंलने को लेकर जहाँ शराबियो में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है, वही इन माहौल से त्रस्त एक महिला वर्ग काफी चिंता में है,
जब- जब शराब की बात होती है ,शराबी का चेहरा, मोहल्ले का लड़ाई झगड़ा का माहौल जहान में याद आने लगता है,
जब आज से शराब की कुछ दुकाने खुलने की बात हुई तो शराब प्रेमी सुबह होने का इंतजार करने लगे और समय से पूर्व ही अपनी लाइने लगा ली।सबका संदेश।
यहाँ पर एक बात बताना जरूरी है,वाट्सअप फेसबुक पर कुछ लोग इसे केंद्र सरकार का तो कुछ लोग राज्य सरकार का फैसला बताने में लगे है ,और यही कुछ लोग है जो सिर्फ राजनीतिक कर रहे हैं और जनता को भृमित कर रहे है ।आम जनता परेशान है, वही एक गृहणी कंप्यूटर ट्रेनर सुशीला सोनी ने सबका संदेश को बताया कि शराब पीकर अब लोग अपने शोशल डिस्टेंस को कहा कैसे मेंटेन रख पाएंगे ,शराब पीते ही लड़ाई झगड़ा व दुर्घटनाओं का शुरुवात होना तय है।शांति से घरों में रहना मुश्किल होने वाला है,और बड़ी मुश्किल से सूखे रोटी में घर गुजारा करते थे कहि न कही वो पैसा भी शराब की भेंट चढ़ेगा ही,एक शराबी को शराब से बढ़कर कोई चीज नही होता ,इस लॉकडाउन की अवधि में सरकार को शराब बेचना कहा तक उचित है,ऊपर से जरूरत की समान की मूल्यों पर जमाखोरों ने मनमाने रेट बड़ा दिए है ,एक जरूरत मन्द गरीब की मजबूरी है खरीदना सरकार कानून की तरह आंख में पट्टी बांधकर तमाशा देख रही है,आज सब का काम धंधा बन्द है परंतु पेट तो जरूरी है मेरा सवाल इतना है कि गरीब राशन की चिंता जरूरी थी या शराब की…?

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button