देश दुनिया

बाजार में कोहराम! सेंसेक्स 1650 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़ रुपये- market live sensex plunges over 1650 points investor lost over rs 5 lakh crore | business – News in Hindi

बाजार में कोहराम! सेंसेक्स 1650 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़ रुपये

बाजार में भारी गिरावट

बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1650 अंकों से ज्यादा टूटकर 32,059 के स्तर पर आ गया है. वहीं निफ्टी 477 अंक फिसलकर 9,382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स (Sensex) 1650 अंकों से ज्यादा टूटकर 32,059 के स्तर पर आ गया है. वहीं निफ्टी (Nift) 477 अंक फिसलकर 9,382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक, मेटल, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है. अमेरिका में खराब कॉरपोरेट नतीजों से अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है. बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. 30 अप्रैल को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये था, जो आज 5,09,000 करोड़ रुपये घटकर 1,24,30,984.87 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका की एक और बड़ी कंपनी करेगी Jio में 5655 करोड़ रुपये का निवेश, जानें डील की 5 बड़ी बातें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 11:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button