देश दुनिया

Reliance Jio-Silver Lake deal की 5 बड़ी बातें-Reliance Jio-Silver Lake deal Know about Key highlights | business – News in Hindi

अमेरिका की एक और बड़ी कंपनी करेगी Jio में 5655 करोड़ रुपये का निवेश, जानें डील की 5 बड़ी बातें

मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज

टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने के मामले में सिल्वर लेक (Silver Lake) दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. आइए जानें जियो और सिल्वर लेक डील से जुड़ी 5 बड़ी बातें…

नई दिल्ली. अमेरिका की बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक (Equity Firm Silver Lake)  ने रिलायंस जियो प्लेटफार्म (Reliance Jio) में 1.15 फीसदी हिस्सेदारी $75 करोड़ डॉलर यानी करीब 5655.75 करोड़ रुपए में खरीदेगी. इस डील के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio)  की वैल्यू 5.15 लाख करोड़ रुपये हो गई है. सिल्वर लेक की यह डील फेसबुक डील के मुकाबले ज्यादा वैल्यूएशन पर हुई है. आपको बता दें कि सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी ने साल 2013 में पर्सनल कंप्यूटर कंपनी डेल का अधिग्रहण किया था जिसके बाद वह सबकी नजरों में आई.

आइए जानें डील से जुड़ी 5 बड़ी बातें

(1) 12.5 फीसदी प्रीमियम पर हुई डील- फेसबुकल (Facebook) के मुकाबले सिल्वर लेक (Equity Firm Silver Lake) के साथ डील ज्यादा आकर्षक रही है.

(2) सिल्वर लेक के साथ डील कई मायने में फायदेमंद- टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने के मामले में सिल्वर लेक दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. सिल्वर लेक का कंबाइंड AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 43 अरब डॉलर का है. कंपनी ने करीब 100 से ज्यादा इनवेस्टमेंट किए हैं और इसके अधिकारी सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क, हॉन्गकॉन्ग और लंदन में मौजदू हैं.(3) भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी-  जियो की लॉन्चिंग साल 2016 में हुई थी. तीन साल में ही यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. कंपनी के पास करीब 34 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. वहीं, अब कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5.15 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

(4) 30 अप्रैल को रिलायंस ने कहा था, “फेसबुक निवेश के अलावा बोर्ड को यह जानकारी दी गई है कि जियो में दूसरी स्ट्रैटेजिक और फाइनेंशियल इनवेस्टर्स की भी दिलचस्पी है जो आने वाले महीनों में बड़ा निवेश करना चाहते हैं.

(5) 2 हफ्ते पहले ही फेसबुक में जियो प्लेटफार्म में 9.99 फ़ीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर में खरीदी थी. फेसबुक-जियो की यह डील सोशल मीडिया नेटवर्क की सबसे बड़ी डील है. इससे पहले 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप के साथ 22 अरब डॉलर की डील की थी.

ये भी पढ़ें-Facebook के बाद अब Jio प्लेटफॉर्म में Silver Lake करेगी 5655 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि  निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Equity Firm Silver Lake) जियो प्लेटफॉर्म में 1.15% हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदेगी. यह निवेश Jio प्लेटफॉर्म की 4.90 लाख करोड़ की वैल्यू पर होगा और इंटरप्राइजेज वैल्यू अब 5.15 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.

डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 10:34 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button