बेमेतरा जिला थाना नांदघाट के अंतर्गत महिला का जला हुआ शव मिला जांच में जुटी थाना नांदघाट पुलिस

बेमेतरा जिला थाना नांदघाट के अंतर्गत महिला का जला हुआ शव मिला जांच में जुटी थाना नांदघाट पुलिस
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बेमेतरा नवागढ़ संबलपुर थाना नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे से दो किलो मीटर अंदर ग्राम खैरा- मुर्रा मार्ग खेत में लगभग 20 वर्षीय अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला एसपी डी पटेल की टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल में जांच के लिए डॉग स्क्वाड का सहारा लिया गया नांदघाट टीआई आनंद कोमरा ने
बताया कि मृतक महिला के हाथ पर अज्ञात जानवरों ने नोच डाले है शव 2 से 3 दिन पुराना लगता है आस पास जानकारी ली जा रही है कि प्रथम दृश्य यही लगता है कि
महिला को दुष्कर्म कर पहचान छुपाने के लिए युवती जला देने की आशंका एसपी ने जताई है पुलिस जांच में जुटी हुई और शव को मरग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100